Canada PR: कनाडा में PR पाना हुआ मुश्किल, ट्रूडो सरकार ने प्रवासियों को दिया बड़ा झटका

Daily Samvad
3 Min Read

टोरंटो (कनाडा)। Canada PR: Canada permanent residency – कनाडा की सरकार (Government of Canada) ने एक बार फिर से भारतीय छात्रों (Indian Student in Canada) को बड़ा झटका दिया है। यही नहीं, कनाडा में रहने वाले भारतीयों को अब पीआर (PR) के लिए ज्यादा फीस देनी होगी। कनाडा सरकार ने पीआर (स्थायी निवास) शुल्क में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!

कनाडा सरकार के इस फैसले से यह शुल्क 515 डॉलर से बढ़ाकर 575 डॉलर हो गई है। यह बढ़ोतरी 30 अप्रैल से प्रभावी होगी। कनाडा सरकार ने कहा है कि नाबालिगों को पहले की तरह फीस भुगतान से छूट मिलती रहेगी।

Canada Latest News
Canada Latest News

950 डॉलर का भुगतान करना होगा

फेडरल स्किल्ड वर्कर (FSW) और प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP) के तहत आमंत्रित लोगों को अब आवेदन करते समय 850 डॉलर के बजाय 100 डॉलर अधिक यानी 950 डॉलर का भुगतान करना होगा।

इसी तरह, आवेदकों को अपने साथ आने वाले पति/पत्नी और बच्चों की फीस भी चुकानी होगी। पारिवारिक पुनर्मिलन कार्यक्रम के तहत, आवेदक को अब $75 के बजाय $85 का भुगतान करना होगा, साथ ही आवेदन के आधार पर $175 से $635 का अलग शुल्क भी देना होगा।

कनाडा सरकार ने 30 मार्च को जारी किया आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा सरकार ने 30 मार्च को जारी एक गजट अधिसूचना में इस महीने के अंत से स्थायी निवास शुल्क में लगभग 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

Jobs In Canada
Jobs In Canada

स्थायी निवास आवेदन शुल्क C$515 से C$575 तक बढ़ जाएगा, जबकि संघीय कुशल श्रमिकों और क्यूबेक कुशल श्रमिकों के लिए आवेदन लागत C$950 तक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में स्थायी निवास कार्यक्रम के तहत 118,000 से अधिक भारतीय कनाडा में बस गए, जो कुल नए निवासियों का लगभग 27 प्रतिशत है। चीन केवल 31,841 स्थायी निवासियों के साथ भारत से पीछे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में हालिया खटास का असर 2023 में आवेदनों की संख्या पर पड़ सकता है।

अयोध्या के चक्रवर्ती महाराजा का राजमहल देखा क्या…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *