डेली संवाद, मलोट। Punjab News: पंजाबी सिंगर अमृता विर्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दर्दनाक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिंगर ने एक लड़की की तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा, यह बहन खुशी-खुशी अपने भाई के साथ ऑस्ट्रेलियाई वीजा लेने गई थी, लेकिन घर से 2 किलोमीटर पहले एक डंपर ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बहन अलीशा की मौत हो गई।’, भाई घायल हो गया।
उन्होंने आगे लिखा कि “मनुष्य क्या सोचता है और प्रकृति को क्या मंजूर है! कुछ अनहोनी होनी थी, अलीशा ने सारा भार अपने ऊपर ले लिया! वही भाई जो उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए हर कोशिश कर रहा था, उसने अस्पताल से आकर अपनी बहन को मुखाग्नि दी और उस देश भेज दिया, जहां से आज तक कोई लौटकर नहीं आया!”
यह भी पढ़ें – कनाडा में PR पाना हुआ मुश्किल, प्रवासियों को बड़ा झटका
बताया जा रहा है कि यह हादसा मलोट-बठिंडा रोड पर हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई घायल हो गया, जबकि पीछे बैठी उसकी बहन की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलोट के वार्ड नंबर 14, गली नंबर 3 निवासी बलविंदर सिंह की बेटी अलीशा (22) के रूप में हुई है, जबकि घायल शमिंदर सिंह मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती है।
BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप






