Singapore PM Resigns: सिंगापुर के PM ली सीन लूंग ने दिया इस्तीफा, इन्हें सौंपा अपना पद

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, सिंगापुर। Singapore PM Resigns: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने सोमवार को एलान किया कि वह आर्थिक रूप से समृद्ध देश की सरकार का नेतृत्व करने के लगभग 20 वर्षों के बाद 15 मई को पद छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि नेतृत्व का बदलना किसी भी देश के लिए एक महत्वपूर्ण पल होता है। वहीं उनकी जगह कोई और नहीं बल्कि उप प्रधानमंत्री (डिप्टी) लॉरेंस वोंग लेंगे।

इसलिए अब लिया गया फैसला

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में इस अदला-बदली की तारीख की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी और उत्तराधिकारी चुनने में देरी होने के कारण अब प्रधानमंत्री ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है, ली सीन लूंग ने 12 अगस्त 2004 में सिंगापुर के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

इस दिन वोंग लेंगे शपथ

72 वर्षीय ली ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि नेतृत्व का बदलना किसी भी देश के लिए एक महत्वपूर्ण पल होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल 15 मई को अपने पद को छोड़ दूंगा। उसी दिन उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग को अगले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।’

लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की

उन्होंने कहा, ”किसी भी देश के लिए नेतृत्व का बदलाव महत्वपूर्ण पल होता है। लॉरेंस और 4G टीम (चौथी पीढ़ी) ने लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, विशेष रूप से महामारी के दौरान। नई पीढ़ी के लिए राष्ट्रीय एजेंडा विकसित करने के लिए कई सिंगापुरियों के साथ काम किया है।’

पीएम ली ने कहा, ‘4जी टीम सिंगापुर को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये हमेशा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। मैं सिंगापुर के सभी नागरिकों से लॉरेंस और उनकी टीम को अपना पूरा समर्थन देने और सिंगापुर के लिए उज्जवल भविष्य बनाने के लिए उनके साथ काम करने का अनुरोध करता हूं।’

साल 2018 से प्रधानमंत्री बदलने की चल रही थी चर्चा

सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) में राजनीतिक उत्तराधिकार को लेकर साल 2018 से ही बात चल रही थी। बीच में, पीएपी ने उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट को प्रधानमंत्री बनाने पर विचार किया था।

अप्रैल 2021 में हेंग, जो तब 60 वर्ष के थे, ने अपनी उम्र का कारण बताते हुए शीर्ष नौकरी के लिए एक उम्मीदवार के रूप में कदम रखा था। हालांकि, एक साल के विचार-विमर्श के बाद, वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग को उत्तराधिकारी नामित किया गया और कुछ ही समय बाद, उन्हें उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

ली के पद छोड़ने के बाद 51 वर्षीय को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, ली ने 2012 में एलान किया था कि वह 70 साल की उम्र से अधिक प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं।

पीएम ली के जीवन पर एक नजर

सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू के सबसे बड़े बेटे ली 1952 में जन्मे थे और स्कूल में एक प्रभावशाली गणितज्ञ थे। उन्होंने 1974 में गणित ट्राइपोस में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

सांसद बनने के कुछ समय बाद, ली को व्यापार और उद्योग और रक्षा राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था। वह 80 के दशक और 90 के दशक की शुरुआत में रक्षा मंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री भी रहे थे।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *