Punjab News: महिला कर्मचारी अपहरण-रेप मामला में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मिलने पहुंची

Purnima Sharma
4 Min Read
Domestic Violence

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से डाक विभाग (Postal Department) की 20 वर्षीय महिला कर्मचारी के अपहरण कर रेप (Rape) करने के मामले में आज देर शाम राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य देलिना कोंडप (Delina Kondap) पीड़िता से मिलने के लिए पहुंची।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उन्होंने पीड़िता से बातचीत की और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बता दें कि एक दिन पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा मामले में जालंधर पुलिस को एसआईटी बनाने के आदेश दिए थे।

National Women's Commission member Delina Kondap reached to meet the victim
National Women’s Commission member Delina Kondap reached to meet the victim

कोंडप ने कहा- अब पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है और मैं खुद पीड़िता व उसके परिवार से बातचीत करके आई हूं। परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। मामले में पुलिस को भी तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

रेप का खुलासा हुआ तो धारा लगाई

लड़की के साथ रेप होने की पुष्टि बीते दिन हुई थी। जिसके बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रेप की धारा केस में जोड़ दी गई है। मामले की जांच अब थाना डिवीजन नंबर-5 के अधिकारी नहीं कर रहे। इसकी जांच थाना डिवीजन नंबर-7 के एसएचओ अनु पलियाल द्वारा की जा रही है। थाना-5 के एरिया में हुए क्राइम के बावजूद मामले में उक्त थाने की पुलिस से जांच वापस ले ली गई थी।

Jalandhar News
Jalandhar News

साथी कर्मचारी हुआ गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने बीएनएस 127(6) के तहत केस दर्ज किया था। इस केस में पुलिस ने रामामंडी फौजी वाली गली में रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी उर्फ बलविंदर डाकिया (29) को गिरफ्तार कर लिया था और अब वह रिमांड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उक्त केस में उसके अलावा और कौन कौन शामिल था।

बता दें कि रविवार रात लड़की के परिवार से मिलने के लिए सिविल अस्पताल के गायनी वॉर्ड में जालंधर वेस्ट के एमएलए मोहिंदर भगत सहित कई पार्टियों ने नेता पहुंचे थे। न्यू दशमेश नगर के रहने वाली पीड़िता की मां के बयानों पर ये केस दर्ज किया गया था।

arrest
arrest

समझे सारा मामला

पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों में कहा गया है कि मेरी 20 साल की बेटी बीते मंगलवार को रोजाना की तरह काम पर गई थी। मगर वहां से लौटी नहीं। अगले दिन यानी दिन बुधवार को उन्हें पुलिस का फोन आया कि उनकी बेटी बेसुध हालत दिल्ली के पास से मिली है।

परिवार ने तुरंत अपने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को उक्त जगह पर जाने के लिए कहा। जिसके बाद बच्ची को उक्त परिवार के दिल्ली रह रहे रिश्तेदारों ने रिसीव किया और दिल्ली लाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में तुरंत जालंधर पुलिस को जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।

परिवार किसी तरह बच्ची को अपने घर वापस लेकर आया और मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...