IKGPTU News: पीटीयू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने जानी समाचार पत्र प्रिंटिंग की बारीकियां

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद जालंधर। IKGPTU News: आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने समाचार प्रकाशन से जुड़ी जानकारी हासिल करने को बड़े हिंदी समाचार पत्र समूह का अकादमिक दौरा किया।

विद्यार्थियों ने यहां अखबार प्रिंटिंग प्रेस इकाई में होते कामकाज को प्रैक्टिकल नॉलेज के तौर पर करीब से समझा। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) सुशील मित्तल के आदेश हैं कि हर विषय के विद्यार्थी को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के उद्देश्य से सबंधित उद्यौगिक यूनिट का दौरा करवाया जाए। यह विजिट उन्हें आदेश के अनुसरण में करवाई गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो (डॉ) विकास चावला ने इस पहल के लिए विभाग अध्यक्ष प्रो (डॉ) रणबीर सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की है। हिंदी समाचार पत्र समूह में सीनियर पत्रकार अरुणदीप ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं एवं अन्य क्षेत्र में मीडिया, खासकर प्रिंट मीडिया के योगदान के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

उन्होंने समाचार पत्र उद्योग के इतिहास, प्रासंगिकता एवं सामाजिक महत्व के बारे में भी जानकारी साझा की। सीनियर पत्रकार अरुणदीप ने आज के डिजिटल युग में भी पढ़ने के महत्व पर को करीब से समझाया। उन्होंने छात्रों से विश्वसनीय स्रोतों को समझने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश

वरिष्ठ फोरमैन विजय शर्मा ने कागज और कार्डबोर्ड पर डिजाइनों को स्थानांतरित करने में ऑफसेट प्रिंटिंग तकनीक की सटीकता का प्रदर्शन करते हुए जटिल मुद्रण प्रक्रिया का विवरण दिया। प्रशासनिक अधिकारी संजीव शर्मा द्वारा सुचारू रूप से संचालित इस दौरे ने छात्रों को समाचार पत्र उत्पादन की जटिलताओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

प्रोफेसर (डॉ) रणबीर सिंह ने मीडिया में सफल करियर के लिए छात्रों को तैयार करने में उनकी भूमिका पर जोर देते हुए ऐसी शैक्षिक पहल की सराहना की। इस अवसर के लिए आभारी छात्रों ने इन समृद्ध अनुभवों के आयोजन के लिए विभाग प्रमुख और विश्वविद्यालय की सराहना की।

अखबार प्रिंटिंग प्रेस के औद्योगिक दौरे के दौरान विभागीय फैकल्टी मंगला साहनी, हरि के सिंह ने छात्रों के सीखने के अनुभव को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

CM ने कंजक पूजा कर बच्चियों के धोए पैर, मांगा आशीर्वाद















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *