Blue Whale Death Game: अमेरिका में भारतीय छात्र की ब्लू व्हेल गेम चैलेंज से मौत- रिपोर्ट में खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमेरिका। Blue Whale Death Game: अमेरिका में एक बार फिर ब्लू व्हेल गेम की वापसी की खबर सामने आ रही है। दरसअल अमेरिका में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने एक गेम खेलते-खेलते अपनी जान दे दी।

ये घटना मार्च महीने की बताई जा रही है… जब फर्स्‍ट ईयर के स्‍टूडेंट ने एक गेम खेलते-खेलते अपनी जान दे दी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सुसाइड के इस मामले के पीछे ‘ब्‍लू व्‍हेल चैलेंज’ नामक गेम हो सकती है, जिसका शिकार काफी बच्‍चे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

इस गेम को इसे ‘सुसाइड गेम’ भी कहा जाता है। 20 वर्षीय मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र 8 मार्च को मृत पाया गया था। ब्रिस्टल काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के प्रवक्ता ग्रेग मिलियोट ने कहा कि मामले की जांच “आत्महत्या” के एंगल से की जा रही है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

हालांकि, शुरुआत में कहा जा रहा था कि छात्र की हत्‍या हुई है। छात्र को लूटा गया और फिर हत्‍या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, छात्र ने दो मिनट तक सांसें रोक कर रखीं। पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि छात्र की मौत की वजह क्‍या है।

वहीं मृत्यु में ब्लू व्हेल चैलेंज का एंगल होने कीी आशंका भी जताई जा रही है। बता दे कि “ब्लू व्हेल चैलेंज” एक ऑनलाइन गेम है, जिसमें खेलनेवाले को कुछ करने का चैलेंज दिया जाता है। इस गेम में 50 लेवल है, जो मुश्किल होते जाते हैं।

यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश

भारत सरकार वर्षों पहले “ब्लू व्हेल चैलेंज” पर प्रतिबंध लगाना चाहती थी, लेकिन इसके बजाय एक अधिक एडवाइजरी जारी करने पर विचार किया गया। आईटी मंत्रालय ने गेम के शुरू होने के एक साल बाद 2017 में जारी एक एडवाइजरी में कहा, “ब्लू व्हेल गेम आत्महत्या के लिए उकसाने वाला है। इसलिए इससे दूर रहें।”

CM ने कंजक पूजा कर बच्चियों के धोए पैर, मांगा आशीर्वाद















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *