Freezer Cleaning Tips: फ्रिज में जमी बर्फ को हटाने के ये उपाय आएंगे आपके काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Freezer Cleaning Tips: गर्मियों के सीजन में फ्रिज सबसे जरूरी उपकरण है और उतना ही जरूरी है इसका ख्याल रखना। अगर फ्रिज की ढंग से देखभाल नहीं की जाती है तो उसके जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

अगर आपका फ्रिज पुराना हो गया है तो उसके फ्रीजर में बर्फ की परत जमने की समस्या आ रही होगी। इसको डिफ्रॉस्ट करने जाए तो कई घंटों का वक्त लगता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से जमी हुई बर्फ को छुड़ा सकते हैं।

कुछ समय के लिए बंद करें दे फ्रिज

अगर आपके पुराने फ्रिज के साथ बर्फ की परत जमने की प्रॉब्लम आ रही है तो सबसे सरल और कारगर तरीका है कि आपको उसे कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए और जब बर्फ डिफ्रॉस्ट हो जाए तो फिर से उसे ऑन कर दें। बंद करने से रेफ्रिजेरेटर पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है।

गर्म पानी आएगा काम

जमी हुई बर्फ को हटाने के लिए गर्म पानी भी सही विकल्प है। ध्यान रखें कि पानी बहुत अधिक गर्म नहीं होना चाहिए बल्कि, इतना गर्म हो कि उससे हल्की भाप निकल रही हो।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

गर्म पानी करके फ्रीजर के अंदर रख दें जिससे बर्फ पिघलना शुरू हो जाएगी और आपकी समस्या भी खत्म हो जाएगी।

ज्यादा सामान रखना कर दें बंद

फ्रीजर में अधिक बर्फ जमने का सबसे बड़ा कारण उसमें एक साथ बहुत सारा समान भर देना है। अगर आपके फ्रिज में भी बर्फ की मोटी परत जम गई है तो सामान को फोरन कम कर दें, इसका असर आपको कुछ ही समय बाद दिखना शुरू हो जाएगा।

सही तापमान पर करें सेट

अगर फ्रीजर सही तापमान पर सेट नहीं है तो आप बर्फ को कितना भी हटा लें, वह वापिस आ ही जाएगी। इसलिए सबसे पहले फ्रिज का सही तापमान सेट करना सुनिश्ति करें। फ्रिजर का तापमान बहुत कम है तो इसे बढ़ाना सही होगा।

यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश

AAP का आम, तिहाड़ जेल में क्यों हुआ बदनाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *