डेली संवाद, जयपुर। Crime News: जयपुर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आ रही है मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के मोहना इलाके में मंगलवार शाम बदमाशों ने एक व्यक्ति और उसके दो साथियों पर हमला कर 71 लाख रुपए लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक यह युवक जयपुर में जमीन का सौदा करने आया था। लेकिन जब सौदा नहीं हुआ तो वह पैसे लेकर वापस जा रहा था। उसी समय काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 4-5 बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया और सारा कैश लूट लिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
पुलिस के मुताबिक लूट की यह वारदात मुहाना थाना इलाके के सुमेर नगर एक्सटेंशन में अरिहंत रेजीडेंसी के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुई है। जानकारी मिलिटी ही मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूरी घटना की जानकारी ली।

फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक सीकर निवासी देवेन्द्र जांगिड़ पेशे से ग्राम सेवक है। मंगलवार को वह अपने दो साथियों के साथ स्कॉर्पियो कार में 23 बीघा जमीन का सौदा करने जयपुर आया था।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
वह सुमेर नगर एक्सटेंशन रोड पर अपने परिचित के घर पर रह रहा था। लेकिन जब सौदा तय नहीं हुआ तो वे पैसे लेकर लौट रहे थे। उसी समय काली कार में सवार कुछ बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. एक सुनसान गली में बदमाशों ने देवेन्द्र की स्कॉर्पियो कार रोक ली।
इसके बाद लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने पीड़ित देवेन्द्र और उसके साथियों पर हमला कर दिया। उनकी स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ की गई। बाद में वे बैग में रखे रुपये लेकर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखी काले रंग की स्कॉर्पियो की तलाश कर रही है।
कांग्रेसी ही कांग्रेस के दुश्मन, कभी करते थे गुणगान, अब खोल रहे हैं एक दूसरे की पोल






