डेली संवाद, चंडीगढ़। Rule Changed From 1 May: आज से नया महीना शुरू हो गया है। मई की शुरुआत के साथ ही पैसों से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। ऐसे में इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। हम आपको आज से बदले गए नियमों की जानकारी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
- 1 मई से LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें गिर गई हैं।
- देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ICICI बैंक ने अपने बचत खाते के नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने विभिन्न सेवाओं जैसे डेबिट कार्ड शुल्क, चेक बुक जारी करने का शुल्क, आईएमपीएस आदि के शुल्क में बदलाव किया है। ये नियम 1 मई 2024 यानी बुधवार से लागू हो गए हैं।
- Yes बैंक ने अपने बचत खाता शुल्क में बदलाव किया है। नए बैंक शुल्क 1 मई 2024 से प्रभावी हैं। इसके अलावा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है। अब आपको 15,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। नए नियम आज से लागू हो गए हैं।
- IDFC फर्स्ट बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है। अब ग्राहकों को बैंक के क्रेडिट कार्ड से 20,000 रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर 18 फीसदी जीएसटी के अलावा 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
- मई महीने में बैंकों की कई छुट्टियां हैं। इस महीने विभिन्न राज्यों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
- HDFC बैंक ने अपनी स्पेशल सीनियर केयर एफडी की आखिरी तारीख 10 मई तक बढ़ा दी है। 5 से 10 साल की यह FD स्कीम 7.75 फीसदी ब्याज दे रही है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
पंजाब कांग्रेस प्रधान की पत्नी बोलीं- मुझसे गलती हो गई






