डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के पूर्व ईओ (EO) और क्लर्कों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज होने को लेकर जालंधर (Jalandhar) से लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) तक अफसरों और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारी-कर्मचारी पूरे राज्य में हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जालंधर में कल हड़ताल रहेगा।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उधर, रविवार शाम को आम आदमी पार्टी (AAP) ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा (Jagtar Singh Sanghera) की तरफ से प्रेस नोट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि करप्शन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही दावा किया गया है कि ईओ और क्लर्कों पर चेयरमैन एफआईआर करवा सकते हैं।
एफआईआर के लिए पुलिस को भेजी चिट्ठी
आम आदमी पार्टी (AAP) के मीडिया विंग द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा की तरफ से जारी प्रेस नोट में दावा किया गया है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में 7 नए केस सामने आए है। इसे लेकर भी चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।
दूसरी तरफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा है कि चेयरमैन को ईओ पर एफआईआऱ करवाने का अधिकार नहीं है। इसे लेकर अधिकारियों ने चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है। पूरे राज्य में मंगलवार से हड़ताल की घोषणा हुई है। चूंकि जालंधर में सोढ़ल मेला के कारण मंगलवार को छुट्टी है, इसलिए जालंधर में ये हड़ताल सोमवार से शुरू होगी।