Canada News: कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

Daily Samvad
5 Min Read
Canada News

ओटावा (कनाडा)। Canada News: India’s most wanted gangsters are hiding in Canada – कनाडा (Canada) में भारत (India) के मोस्ट वांटेड (Most Wanted) और खुंखार गैंगस्टर कनाडा (Gangsters in Canada) में शरण लिए हुए हैं। एक तरह से कनाडा भारतीय गैंगस्टरों (Indian Gangsters in Canada) के लिए सबसे बड़ा पनहगार बन गया है। कभी पनाहगार की लिस्ट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हुआ करता था, जहां गैंगस्टर छिपते थे।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की कथित हत्या के मामले में तीन गैंगस्टरों कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और करण बरार को गिरफ्तार किया है। कनाडाई पुलिस के जरिए गिरफ्तार इन गैंगस्टरों के संबंध हरियाणा और पंजाब के आपराधिक गिरोहों से भी थे।

Hardeep Singh Nijjar killing in Canada
Hardeep Singh Nijjar killing in Canada

कनाडा ने वापस क्यों ने भेजे गैंगस्टर

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कनाडा में पंजाब के कई गैंगस्टर्स रह रहे हैं, जिन्हें लेकर कनाडा की सरकार चुप है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों अपराधियों के पास उचित दस्तावेज नहीं था, लेकिन फिर भी ये अस्थायी वीजा पर कनाडा में रह रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को भारत वापस क्यों नहीं भेजा गया?

canada police
canada police

कनाडाई पुलिस NIA की लेगी मदद

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने कहा है कि वह तीनों के भारतीय कनेक्शन का पता लगाने के लिए अपने भारतीय समकक्ष यानी एनआईए (NIA) की मदद लेगी। हैरानी की बात ये है कि भारत ने आरसीएमपी से कम से कम पंजाब के सात ऐसे गैंगस्टर्स को प्रत्यर्पित करने की मांग की है, जो कनाडा में हैं।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

पीएम ट्रूडो गैंगस्टर्स पर नहीं ले रहे एक्शन

एनएसए, रॉ के सचिव, आईबी के डायरेक्टर और एनआईए चीफ ने पंजाब-हरियाणा में हत्याएं करवाने इन गैंगस्टर्स को वापस लाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं, लेकिन कनाडा के प्रधानंमत्री जस्टिस ट्रूडो खालिस्तान समर्थक सरकार ने अब तक इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

Gangsters in Canada
Gangsters in Canada

Canada में है अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डल्ला

भारत ने जिन गैंगस्टर्स को प्रत्यर्पित करने की मांग की है, उसमें अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डल्ला का नाम शामिल है। वह पंजाब के मोगा जिले के डल्ला का रहने वाला है और फिलहाल कनाडा के सरे में रह रहा है। सरे वही जगह है, जहां निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा Canada में

तरनतारन जिले के हरिके गांव का निवासी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा वर्तमान में कनाडा के अल्बर्टा के एडमॉन्टन शहर में रह रहा है। रमनदीप सिंह उर्फ ​​रमन जज फिरोजपुर का रहने वाला है और वर्तमान में ब्रिटिश कोलंबिया में छिपा है। बरनाला जिले के टल्लेवाल के बिहला निवासी चरणजीत सिंह उर्फ ​​रिंकू बिहला भी कनाडा में छिपकर बैठा है।

Gangsters in Canada
Gangsters in Canada

सैम अबरोहा भी कनाडा में छिपा है

लुधियाना ग्रामीण के गांव दल्ला निवासी गुरपिंदर सिंह उर्फ ​​बाबा दल्ला भी भारतीय जांच एजेंसियों से छिपकर कनाडा में रह रहा है। इन सभी के बारे में कनाडा को जानकारी दी जा चुकी है। फाजिल्का निवासी सतवीर सिंह वडिंग उर्फ ​​सैम अबरोहा भी कनाडा में छिपा है।

गोल्डी बराड़ Canada का निवासी

पंजाब के अमृतसर शहर के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला स्नोवर सिंह ढिल्लों ओन्टारियो में रह रहा है। आठवें गैंगस्टर का नाम है सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, जो श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। बराड़ को लेकर कहा जाता है कि वह अभी कैलिफोर्निया में छिपा हुआ है, लेकिन वह कनाडा का निवासी है।

goldy brar
goldy brar

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

इन अपराधियों के वीजा स्टेटस के बारे में जानकारी नहीं है। मगर ये अपराधी भारत सरकार या राज्य सरकार पर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाकर शरण मांग लेते हैं और फिर कनाडा में बस जा रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो की सरकार को कहीं न कहीं इस बारे में मालूम है, मगर वह कार्रवाई से बच रही है।

अकाली दल की अग्निपरीक्षा, क्या हरसिमरत को जिता सकेंगे सुखबीर?

Lok Sabha Election। टकसाली नेताओं को टिकट, फिर भी Sukhbir Badal से अपने नाराज| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *