Punjab News: बड़ी खबर, पंजाब में 10 पुलिस मुलाजिमों पर FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के जिला लुधियाना में पुलिस मुलाजिमों पर बड़ी कार्रवाई मिली गई है मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के 10 मुलाजिमों पर FIR दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह FIR राजस्थान जोधपुर की पुलिस द्वारा की गई है। बता दे कि कर्मचारियों पर ये कार्रवाई अपहरण, जबरन वसूली, जालसाजी, आपराधिक साजिश और झूठे सबूत प्रस्तुत करने के गंभीर आरोप को लेकर की गई है।

झूठे केस में फंसाकर भविष्य खराब किया

बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसको ड्रग तस्करी के झूठे केस में फंसाकर उसका भविष्य खराब कर दिया। शिकायतकर्ता जोधपुर के झंवर निवासी भीखा राम ने बताया कि 6 मार्च को उसका बेटा मनवीर कोचिंग के लिए जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया।

ड्रग तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार

इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि लुधियाना पुलिस ने उसे ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 2 किलो अफीम बरामद की है। लुधियाना पुलिस ने उसे डाबा रोड से गिरफ्तार करने का दावा किया।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

पिता के अनुसार गायब होने के अगले दिन उसकी भतीजी को लुधियाना से एक पुलिस मुलाजिम की फोन कॉल आई कि अगर वे मनवीर को वापस बुलाना चाहते हैं तो उसके एवज में 15 लाख रुपए देने होंगे। इसके साथ ही बताया कि मनवीर से 2 किलो अफीम बरामद हुई है और उसके खिलाफ नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।

इन पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मामला

राजस्थान के जोधपुर में इंद्रजीत सिंह, एएसआई सुभेघ सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों मनिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंत लाल, धनवंत सिंह, हरप्रीत कौर, सतनाम सिंह, राज कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *