डेली संवाद, चंडीगढ़। Kangana Ranaut Controversy: हमेशा विवादों में रहने वाली बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला (Jarnail Singh Bhindranwale) को लेकर विवादित बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को आतंकवादी बताया और कहा कि उनकी फिल्म इमरजेंसी पर कुछ लोग ही आपत्ति जता रहे हैं और वे देश जलाने की धमकी दे रहे हैं और मुझे भी मारने की धमकी दे रहे हैं।
जो AK 47 लेकर मंदिर में छिपा, वह संत नहीं हो सकता
इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि जरनैल सिंह भिंडरावाले एक संत हैं और वह एक महान क्रांतिकारी थे। लेकिन मेरा मानना है कि जो एके 47 लेकर मंदिर में छिपा है, वह संत नहीं हो सकता। उस समय उनके पास ऐसे घातक हथियार थे जो केवल अमेरिकी सेना के पास थे।
कंगना ने कहा कि खालिस्तानियों को सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। कंगना रनौत ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाला को देश और पंजाब की बहुसंख्यक जनता संत मानती है, वह आतंकवादी है। अगर जरनैल सिंह भिंडरावाला आतंकवादी है तो मेरी फिल्म आनी चाहिए।
इसके साथ ही उसने कहा कि कुछ लोग ही मेरी फिल्म पर आपत्ति जता रहे हैं और वही लोग मुझे जान से मारने और रेप करने की धमकी दे रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि सिर्फ जरनैल सिंह भिंडरावाला की वजह से मेरी फिल्म बैन हो जाएगी। मेरी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया। चार इतिहासकारों ने पूरी कहानी की पुष्टि की है। मेरे पास पूरे ऐतिहासिक दस्तावेज हैं। मेरी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित कर दिया है।