Comedian Kapil Sharma: कपिल शर्मा की बेटी अनायरा ने पपाराजी की प्यार से शिकायत करते हुए कहा, ‘पापा फोटो नहीं…’, देखे vedio

Daily Samvad
3 Min Read
Kapil-Sharma

डेली संवाद, नई दिल्ली। Comedian Kapil Sharma: बहुत से सेलेब्स लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में वह पपाराजी से भी दूरी बनाकर रखते हैं। कई बार तो उनकी नीजी जिंदगी में दखल देने को लेकर भी सितारे पपाराजी पर भड़क जाते हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बेटी अनायरा (Anayara) को भी लगता है कैमरा खास पसंद नहीं है तभी तो एयरपोर्ट पर पपाराजी को देख वह इस कदर नाराज हो गई कि उसने अपने पापा से उनकी शिकायत कर डाली। इस प्यारी सी बच्ची का यह क्यूट अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

देखे अनायरा का cute विडिओ

कपिल शर्मा हाल ही में पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) और बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। ऐसे में उन्होंने जहां अपने बेटे को गोद में ले रखा था तो वहीं उनकी बेटी अपनी मां का हाथ थामे चल रही थी। जब पपाराजी ने इस फैमिली की कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में क्लिक करनी चाही तो अनायरा को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसे सुन वहां मौजूद लोग हंस पड़े।

वायरल वीडियो में अनायरा कपिल से कहती सुनाई दे रही है कि- ”पापा, आपने बोला था फोटो नहीं क्लिक करेंगे, आपने बोला था”। उनकी यह शिकायत सुन कपिल और गिन्नी के साथ- साथ पपाराजी भी हंसने लगे। ऐसे में गिन्नी अपनी बेटी को गुडबाय करने के लिए कहती हैं पर अनायरा बात करने के मूड में नहीं लग रही हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

अनायरा की बातों से लग रहा है कि कपिल शर्मा ने उनसे कहा होगा कि एयरपोर्ट पर पपाराजी उन्हें तंग नहीं करेंगे। पर बच्चे तो मन के सच्चे होते हैं उन्हें जो सही नहीं लगता वह साफ बोल देते हैं। कपिल की बेटी की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया, यूजर्स का कहना है कि ये तो अपने पापा से भी बहुत आगे जाएगी। वहीं किसी ने कहा- छोटा पैकेट, बड़ा धमाका।

PM मोदी को केजरीवाल की खुली चुनौती, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *