Punjab News: अवैध माइनिंग की चैकिंग करने पहुंचे जिला माइनिंग अफसर पर जानलेवा हमला, AAP के नेताओं द्वारा ये हमला किया गया- चन्नी

Daily Samvad
7 Min Read

डेली संवाद, शाहकोट। Punjab News: थाना शाहकोट की पुलिस के हाईटैक नाके से चंद कदमों की दूर पर सतलुज दरिया पर रात के अंधेरे में होती अवैध माइनिंग की चैकिंग करने पहुंचे जिला माइनिंग अफसर फरीदकोट सहित 10 अधिकारियों पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

इस हमले में हमलावरों द्वारा अफसरों की गाड़ियों की तोड़-फोड़ करने के अलावा एक लैपटॉप, नकदी, 2 पर्स और अन्य सामान गाड़ी में से चुरा लिया। फ्लाइंग टीम के गनमैन द्वारा हवाई फायर करके अधिकारियों की जान बचाई गई।

इलाके में अचानक चैकिंग की गई

जिला माइनिंग अफसर फरीदकोट जगसीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा रात को शाहकोट के साथ लगते सतलुज दरिया के इलाके में अचानक चैकिंग की गई। उन्होंने देखा कि 2 ट्रालियों में रेत भरी जा रही थीं।

उनकी टीम को देखकर रेत भर रहे लोग छिप गए तथा कुछ ही समय बाद 30-35 अज्ञात हमलावर तेजधार हथियारों से साथ लैस होकर पहुंच गए और आते ही उनकी गाड़ियों की तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान उनके गनमैन द्वारा हवाई फायर करके अधिकारियों की जान बचाई गई।

सरकारी बोलैरो व क्रेटा गाड़ी की तोड़-फोड़ की

उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर पड़ते थाना शाहकोट की पुलिस के हाईटैक नाके तक भाग कर पहुंची उनकी टीम ने पुलिस की शरण ली। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने सरकारी बोलैरो व क्रेटा गाड़ी की तोड़-फोड़ की है। अज्ञात व्यक्ति ललकारते हुए ट्रैक्टरों समेत रेत से भरी ट्रालियां लेकर फरार हो गए। दूसरी ट्राली तो छोड़ गए लेकिन ट्रैक्टर भगा ले जाने में सफल रहे।

गाड़ी में था ये सामान जो चुरा ले गए

अज्ञात व्यक्ति इंस्पैक्टर मनजीत कुमार की क्रेटा गाड़ी में से एक लैपटॉप बैग, जिसमें एक लैपटॉप, 5 माप पुस्तकें, माइनिंग चालान बुक, एक पर्स, जिसमें ड्राइविंग लाईसैंस, पैन कार्ड, गाड़ी की आर.सी., बुलेट मोटरसाइकिल की आर.सी. आधार कार्ड, ए.टी.एम. कार्ड, 5 हजार रुपए की नकदी, विभाग का आई.डी. कार्ड तथा इंस्पैक्टर जगसीर सिंह का एक पर्स, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, मारुति वैगन आर गाड़ी की आर.सी. 2 हजार रुपए की नकदी, ए.टी.एम. कार्ड तथा विभाग का आई.डी. कार्ड ले गए।

हमलावरों ने सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला है

उन्होंने बताया कि उक्त अज्ञात हमलावरों ने सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला है। इस वारदात के संबंध में थाना शाहकोट की सूचित करने पर एस.एच.ओ. शाहकोट भूषण सेखड़ी, ए.एस.आई. बलवीर चंद पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए जिला माइनिंग अफसर फरीदकोट जगसीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह के बयानों के आधार पर 30 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 379, 353, 186, 411, 427, 506, 148 तथा 149 व माइनिंग एक्ट 21 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

Punjab News
Punjab News

इस संबंध में एस.एच.ओ. भूषण सेखड़ी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शाहकोट पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है तथा जल्द ही उन्हें काबू किया जाएगा।

चुनाव आचार संहिता लागू होने का बावजूद धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग

लोकसभा को लेकर लागू चुनाव आचार संहिता के बावजूद शाहकोट क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। माइनिंग माफिया द्वारा सरकारी अधिकारियों पर किए गए जानलेवा हमले के कारण यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि इनके द्वारा बेखौफ होकर धड़ल्ले से की जा रही अवैध माइनिंग किसी सियासी शह के बिना संभव नहीं है।

जिक्रयोग्य है कि जिस जगह पर माइनिंग विभाग ने छापा मारा है वह जगह शाहकोट पुलिस के हाईटैक नाके से कुछ कदमों की दूरी पर है तथा रात के समया अवैध माइनिंग की ट्रालियां हाईटैक नाके से ही गुजरती हैं जोकि पुलिस द्वारा न रोकी जाना बड़े गोलमाल की तरफ इशारा करती है।

AAP के नेताओं द्वारा ये हमला किया गया- चन्नी

इसे लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा ये हमला किया गया। अब पुलिस को चाहिए कि वह मामले में बाइनेम केस दर्ज करे।

चन्नी ने कहा कि, इस वक्त इलेक्शन कमीशन के अधीन पुलिस और माइनिंग टीम काम कर रही है। पहले आम आदमी पार्टी द्वारा दोनों के हाथ बांधे हुए थे। जब माइनिंग अधिकारी जब शाहकोट में रेड के लिए गए तो आरोपियों ने टीम जानलेवा हमला कर दिया।

अधिकारियों ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए था। चन्नी ने आरोप लगाया गया है कि ये सारा काम आप नेताओं के कहने पर हो रहा है।

चंडीगढ़ से आदेश मिलने पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी टीम

जिला खनन अधिकारी फरीदकोट जगसीर सिंह ने कहा था कि चंडीगढ़ से मिले निर्देशों के आधार पर खनन स्थान के आधार पर उनकी टीम ने रात को शाहकोट के साथ लगते नदी क्षेत्र में औचक जांच की। इसी दौरान उन्होंने देखा कि दो ट्रॉली में रेत भरी जा रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

जब वे मौके पर पहुंचे तो उनकी टीम को देखकर जयकार कर रहे लोग छिप गये और इसी दौरान मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर सवार होकर 30-35 अज्ञात लोग आए और टीम के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद टीम ने हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई।

जिन्दा है हिमाचली का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *