Canada News: कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या का मनाया गया जश्न, निकाली गई झांकी

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ब्रैम्पटन शहर (कनाडा)। Canada News: कनाडा (Canada) में खाल‍िस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्‍या के बाद भारत (India) को लेकर तरह तरह के बयान दिए गए। इस बीच कनाडा और भारत के बीच तनातनी भी बढ़ गई। भारत बार-बार कनाडा को चेता रहा है क‍ि वहां खाल‍िस्‍तानी तेजी से अपनी गतिव‍िध‍ियां बढ़ा रहे हैं, जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया के ल‍िए खतरे की घंटी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर की IBT Overseas Education के हरप्रीत और प्रदीप के खिलाफ FIR

इसके बावजूद कनाडा (Canada) बाज नहीं आ रहा है। ऐसे लोगों पर रोक नहीं लगा पा रहा है। अब कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किया गया (Canada Indira Gandhi Assassination) है। उनके हत्‍यारों को सम्‍मानित किया गया।

hardeep-singh-nijjar
hardeep-singh-nijjar

इंदिरा गांधी के पुतले को सिख अंगरक्षक गोली मारते दिखे

बकायदा झांकी निकाली गई और जिसमें इंदिरा गांधी के पुतले को सिख अंगरक्षक गोली मारते दिखाए जा रहे हैं। जैसे इसके वीडियो सामने आए सनसनी फैल गई। दबाव बढ़ा तो अब भारत में कनाडा के उच्‍चायुक्‍त कैमरन मैके ने सफाई दी है। उन्‍होंने इन घटनाओं की निंदा की। कहा, ऐसी रिपोर्ट से मैं स्‍तब्‍ध हूं।

कनाडा के उच्‍चायुक्‍त ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा, रविवार को ब्रैम्पटन शहर में प्रदर्शित की गई तस्वीरों से कनाडा सरकार अवगत है। कनाडा की स्थिति स्पष्ट है- हम हिंसा को बढ़ावा देना कभी भी स्वीकार्य नहीं कर सकते। सरकार को इस मामले की पूरी जानकारी दी गई है।

खालिस्‍तानी आतंकी क्यों मनाते हैं खुशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा की सरकार इस मामले की जांच कर रही है, क‍ि आख‍िर ऐसा प्रदर्शन कैसे हुआ? दरअसल, 1984 में भारतीय सेना ने खालिस्तानी आतंक‍ियों को खदेड़ने के लिए स्वर्ण मंदिर पर धावा बोला था। इसे ऑपरेशन ब्लूस्टार के नाम से जाना जाता है।

Indira Gandhi
Indira Gandhi

तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं और खाल‍िस्‍तानी आतंक‍ियों का कहना है क‍ि उन्‍होंने ही इस कार्रवाई के ल‍िए आदेश दिए। ठीक उसी वर्ष इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्‍याकांड को खाल‍िस्‍तानी आतंकी खुशी का मौका मानते हैं। इसी मकसद से रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में परेड निकाली गई थी।

झांकी में दिखाई सबकुछ

परेड में इंदिरा गांधी का पुतला दिखाया गया था जिस पर उनके अंगरक्षकों ने गोलियां चलाई थीं। पोस्टर में यह भी लिखा था कि उन्हें 21 अक्टूबर 1984 को सज़ा दी गई थी। यह झांकी वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास के सामने हुए विरोध प्रदर्शन के ठीक तीन दिन बाद निकाली गई।

मामला तेजी से उछला, तो कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने एक्स पर पोस्ट किया, कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना कभी भी स्वीकार्य नहीं है।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *