Jalandhar News: जालंधर वेस्ट से AAP ने मोहिंदर भगत को बनाया उम्मीदवार, BJP का प्रत्याशी भी तय, पढ़ें नाम

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government
Jalandhar AD
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट विधानसभा (Jalandhar West Assembly Constituency) के उपचुनाव (By Poll) को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। AAP ने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

AAP Ticket Moginder Bhagat
AAP Ticket Moginder Bhagat

आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। जालंधर वेस्ट हलके के उपचुनाव कते लिए नामांकन की आ​खिरी तारीख 21 जून है। जबकि 17 यानि सोमवार को ईद की छुट्टी के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। इसके बाद केवल 4 दिन बचेंगे।

पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मोहिंदर भगत और अतुल भगत

शीतल अंगुराल भाजपा से प्रत्याशी फाइनल

दूसरी तरफ भाजपा (BJP) ने भी करीब-करीब अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले विधायक पद की कुर्बानी देने वाले शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) की टिकट तय मानी जा रही है।

हालांकि सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने यह कर राजनीति में हलचल जरूर मचा रखी है कि शीतल को टिकट मिलेगी, तो FIR दर्ज हो जाएगी। क्योंकि इस टिकट पर सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू दावा कर रही हैं।

sheetal-angural
sheetal-angural

कांग्रेस में मंथन, सुरिंदर या जंगराल?

उधर, कांग्रेस (Congress) अभी तक मंथन ही कर रही है। कांग्रेस की हाइलेवल मीटिंग में उम्मीदवार के चेहरे पर मंथन किया गया। कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव जालंधर पहुंच गए हैं। इस दौरान पंजाब प्रधान सांसद राजा वड़िंग भी जालंधर आए और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के आवास पर लंबी बैठक का दौर चला।

Ashwani Jhangral
Ashwani Jhangral

कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी अश्वनी जंगराल की टिकट की चर्चा है। हालांकि इस पर जालंधर के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर भी दावा ठोक रही है। लेकिन पार्टी में चर्चा है कि सुरिंदर कौर नगर निगम में पांच साल तक ‘मौन’ रहीं, जिससे अगर विधानसभा पहुंची तो वहां भी मौन रहेंगी, इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

सुरिंदर कौर 5 सालों तक निगम में रहीं ‘मौन’

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पांच साल तक सीनियर डिप्टी मेयर रहीं सुरिंदर कौर दफ्तर में बहुत कम बैठी। यहां तक कि जब नगर निगम हाउस की बैठक होती थी तो उसमें वे सिर्फ मूक दर्शक बनी रहती थी। स्थिति तब बिगड़ी जब वे अपने वार्ड से संबंधित समस्साएं हल नहीं करवा पाईं।

Surinder Kaur Jalandhar
Surinder Kaur Jalandhar

अब चर्चा यह है कि कांग्रेस अगर सुरिंदर कौर को टिकट देती है, अगर जीत भी जाती हैं तो क्या विधानसभा में मौनव्रत टूटेगा? इसी को लेकर कांग्रेस पशोपेश में है। क्योंकि इस समय विधानसभा में कांग्रेस को बोलने वाला तगड़ा नेता चाहिए, न कि मौन व्रत धारण करने वाली महिला।

Mahinder-Singh-KP
Mahinder-Singh-KP

अकाली दल से महिंदर केपी चर्चा में

अगर बात की जाए अकाली दल के प्रत्याशी, तो अभी तक अकाली दल ‘खाली’ चल रहा है। चर्चा यह है कि इस सीट से लोकसभा चुनाव हारने वाले महिंदर सिंह केपी को चुनाव लड़ाया जा सकता है। महिंदर सिंह केपी भी यह उपचुनावन लड़ना चाहते हैं।



















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *