Thailand का सबसे सस्ता Tour: 3 रातें और 4 दिन सिर्फ कुछ हजार रुपए में, होगी पूरी मौज मस्ती, पढ़ें पैकेज

Daily Samvad
3 Min Read
Thailand Tour Package

डेली संवाद, थाईलैंड | Thailand: विदेश घूमने (Traveling abroad) का सपना हर किसी का होता है, लेकिन खाने-पीने, रहने और ठहरने का खर्च जानकर अक्सर हम अपने सपनों को पीछे छोड़ देते हैं। अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक शानदार बजट फ्रेंडली ट्रिप लॉन्च किया है।

इस ट्रिप में आप 50,000 रुपये से भी कम के खर्च में थाईलैंड (Thailand) की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां हम आपको इस टूर की सभी डिटेल्स और बुकिंग प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

कम खर्च में Thailand घूमने का मौका

IRCTC ने थाईलैंड की 3 रात 4 दिन की बजट ट्रिप निकाली है। इस टूर पैकेज में आपको बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा। बैंकॉक, थाईलैंड की राजधानी है, जो अपने भव्य मंदिरों, शॉपिंग मॉल और नाइटलाइफ के लिए प्रसिद्ध है।

वहीं पटाया, थाईलैंड का एक लोकप्रिय बीच रिजॉर्ट शहर है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों, वाटर स्पोर्ट्स और मनोरंजन के लिए जाना जाता है। 25 जुलाई को हैदराबाद से शुरू होने वाले इस टूर में फ्लाइट टिकट, थाईलैंड में घूमना-फिरना, होटल, खाना (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर), गाइड और इंश्योरेंस तक की सुविधाएं शामिल हैं।

IRCTC Thailand टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम: Treasures of Thailand Ex- Hyderabad (SHO12)
  • डेस्टिनेशन: पटाया और बैंकॉक
  • ट्रेवल मोड: फ्लाइट
  • टूर डेट: 25 जुलाई 2024
  • मील प्लान: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • प्रति व्यक्ति खर्च: 49,450/- रुपये

कितने रुपए खर्च होंगे?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी, डबल ऑक्यूपेंसी और सिंगल ऑक्यूपेंसी के हिसाब से चार्जेज अलग-अलग हैं:

IRCTC के साथ घूमिए Thailand: 3 रात और 4 दिन की थाईलैंड यात्रा मात्र 49,450 रुपये में सबकुछ शामिल
Thailand
  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 49,450/- रुपये प्रति व्यक्ति
  • डबल ऑक्यूपेंसी: 49,450/- रुपये प्रति व्यक्ति
  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: 57,820/- रुपये

यदि आपके साथ बच्चे भी जा रहे हैं तो उनके लिए अलग से पेमेंट करना होगा।

  • 2 से 11 साल के बच्चे (बेड के साथ): 47,440/- रुपये
  • 2 से 11 साल के बच्चे (बेड के बिना): 42,420/- रुपये

कैसे करें बुकिंग

अगर आप भी इस शानदार टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की पूरी जानकारी और डिटेल्स के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको “बुक नाउ” का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट बुकिंग कर सकते हैं।

Thailand टूर में क्या-क्या शामिल होगा?

इस टूर पैकेज में ये चीजें शामिल हैं।

  • हैदराबाद से थाईलैंड तक फ्लाइट की टिकट
  • थाईलैंड में बैंकॉक और पटाया के होटल में ठहरने की व्यवस्था
  • दिन के तीनों मील: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • थाईलैंड में घूमने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा
  • एक गाइड जो पूरे टूर में आपकी मदद करेगा
  • ट्रैवल इंश्योरेंस














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *