Maharashtra News: ट्रेंडिंग Reel बनाने के चक्कर में गवाई जान, गलती से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया और फिर…

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, महाराष्ट्र। Maharashtra News: आज युवाओं पर सोशल मीडिया (Social Media) का प्रभाव इतना ज़्यादा हो गया है की कोई भी नया ट्रेंड (New Trend) चला होगा तो, उसको बनाने पहले पहुंच जाऐगे। ऐसे ही लड़िकयो को कार चला कर रील (Reel) बनाने का ट्रेंड चल रहा है। इसी ट्रेंड के चक्कर में 23 साल की युवती की कार दुर्घटना में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

महाराष्ट्र की एक हैरान कर देने वाली घटना में, सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर के सुलीभंजन इलाके में 23 साल की युवती की कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, श्वेता सुरवासे नाम की इस युवती ने गलती से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया, जिससे कार पीछे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।

ड्राइविंग में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की

खुटाबाद पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर में हुई जब श्वेता अपने दोस्त शिवराज मुले के साथ वीडियो शूट कर रही थी। शिवराज मुले वीडियो शूट कर रहे थे और श्वेता कार चला रही थी।

इसी दौरान श्वेता ने ड्राइविंग में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की और गलती से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया। इससे कार पीछे की ओर तेजी से बढ़ी और क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए घाटी में गिर गई।

युवती की रील्स बनाने में जान गई

महाराष्ट्र में 23 साल युवती की रील्स बनाने में जान चली गई। कार के रिवर्स गेयर में लेकर रील्स बना रही युवती ने क्लच की जगह एक्सलरेटर दबा दिया और कार सीधी खाई में जा गिरी। यह भीषण हादसा जिले के दौलताबाद इलाके के सुलीभंजन स्थित दत्त मंदिर के पास हुआ।

घटना के बाद बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना ने लोगों को सावधानीपूर्वक ड्राइविंग और वीडियो बनाने के दौरान सतर्क रहने की महत्वपूर्ण याद दिलाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *