Sonakshi Sinha Wedding: लगता है सोनाक्षी की शादी को लेकर खुश नहीं माँ और भाई, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को किया Unfollow

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Sonakshi Sinha Wedding: अक्सर भारतीय शादियों (Indian Weddings) में रिश्तेदारों का रूठना मनाना चलता रहता है। पर अगर शादी में दुल्हन का भाई ही नाराज हो जाए तो पूरा मजा ही किरकिरा हो जाता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बसने का इंतजार कर रहे पंजाबियों के लिए Good News, ग्रीन कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान

हम बात कर दहे हैं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)और उनके परिवार की। सोनाक्षी की शादी को बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में उनके भाई खुश नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से दावा किया जा रहा है कि सिन्हा परिवार अपनी बेटी के फैसले से खुश नहीं है।

इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) अपने रिश्ते को नाम देने जा रहे हैं। हालांकि उनके इस खास दिन में सिर्फ 50 मेहमान ही शामिल होंगे, जिसमें सबसे पहना नाम सलमान खान (Salman Khan) का है। माना जा रहा है कि इन दोनों को एक करने में भाई जान का बहुत बड़ा हाथ है।

Zaheer Iqbal with salman
Zaheer Iqbal with salman

सलमान का तो इस जोड़ी का पूरा समर्थन है पर सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) और भाई लव सिन्हा (Love Sinha) कुछ नाराज लग रहे हैं, तभी तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) से एक्ट्रेस को अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है।

इस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है

रेडिट पर वायरल हुए पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पूनम सिन्हा और लव सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि वे पहले सोनाक्षी को फॉलो करते थे या नहीं।

Poonam and love sinha unfollow sonakshi
Poonam and love sinha unfollow sonakshi

अब इस पोस्ट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा-क्या ये वही भाई है, जिसने उनकी शादी के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि इस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है?’ वहीं कुछ लोगों को सोनाक्षी के लिए काफी बुरा लग रहा है।

सोमवार को कपल ने सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी

इससे पहले सोनाक्षी और जहीर ने सोमवार रात बैचलर पार्टी (Bachelor party) एंजॉय की थी। दोनों ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। इस पार्टी में सोनाक्षी की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी शामिल हुई थीं।

sonakshi sinha and zaheer iqbal bachelor party
sonakshi sinha and zaheer iqbal bachelor party

20 जून को सोनाक्षी-जहीर की हल्दी सेरेमनी

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 20 जून को बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) सेलिब्रेट करने वाला है। इस इंटीमेंट इवेंट में दोनों के परिवार वालों को मिलाकर 50 से भी कम मेहमान शामिल होंगे।

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal

बांद्रा स्थित यह अपार्टमेंट सोनाक्षी ने पिछले साल सितंबर में खरीदा था जब उन्होंने परिवार से अलग रहना शुरू किया था।

मीडिया के जरिए पता चला- शत्रुघ्न सिन्हा

इन अफवाहों को तब हवा मिली जब शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी इकलोती बेटी की शादी को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा था- उन्हें इस शादी के बारे में बताया नहीं गया है उन्हें भी मीडिया के जरिए पता चला है। अगर उन्हें इनवाइट किया जाता है तो वो आशीर्वाद देने जरूर जाएंगे।

Sonakshi with Family
Sonakshi with Family

बताया जा रहा है कि सोनाक्षी की शादी के प्रोग्राम उनके त नए घर में होंगे, , जिसे उन्होंने अपने माता-पिता का घर छोड़ने के बाद हाल ही में खरीदा है। इस तरह की बातें लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *