Jalandhar News: भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने दाखिल किया नामांकन, बोले- AAP ने पंजाब को बर्बाद कर दिया, देखें LIVE

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में उपचुनाव (Jalandhar By Poll) के लिए भाजपा (BJP) प्रत्याशी शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले शीतल अंगुराल ने बस्ती क्षेत्र से भव्य रोड शो निकाला। रिटर्निगर ऑफिस अलका कालिया (Alka Kalia) ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल का नामांकन लिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu), एससी आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला (Vijay Sampla), पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Rinku), पूर्व विधायक केडी भंडारी (KD Bhandari), मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता रोड शो में पहुंचे। शीतल अंगुराल के समर्थक बस्ती दानिशमंद से नाचते-गाते डीसी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल रोड शो को संबोधित करते हुए

आप ने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया

नामांकन भरने जा रहे पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा- वेस्ट हलके का भविष्य अब आप लोगों के हाथ में है। कौन सी सरकार चाहिए, जिसने आज तक पंजाब के लिए कुछ किया या फिर जिन्होंने दस साल में भारत का नाम चमकाया है।

नामांकन से पहले रोड शो, देखें LIVE

अंगुराल ने आगे कहा- वेस्ट हलके की स्पोर्ट्स मार्केट के लिए आप ने कुछ नहीं किया, मार्केट के लोग सरकार से परेशान हैं। आप ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। अंगुराल ने कहा- 10 जुलाई को आप मुझे वोट देकर जिताएं, मैं आपकी आवाज सरकार तक पहुंचाऊंगा।

शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था।

Sushil-Rinku-and-Sheetal-Angural
Sushil-Rinku-and-Sheetal-Angural

3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी।

दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *