Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच भारी बारिश, यूपी-बिहार में बाढ़, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Rain) हो रही है। जिससे वहां का जन जीवन अस्त व्यस्त है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में बुधवार से बारिश लगातार हो रही है। सबसे बुरे हालात बिहार (Bihar) के हैं। यहां बाढ़ के चलते कुल 274 स्कूलों को बंद (School Holiday) कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

बिहार (Bihar) के कई इलाकों में पानी भर गया है। विभिन्न पंचायतों के 20 स्कूल या तो पानी से पूरी तरह घिर गए हैं या उनमें पानी प्रवेश कर गया है। बुधवार से स्कूलों में परीक्षा भी प्रारंभ होने वाली थी। शिक्षकों व छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

Weather Update
Weather Update

पहाड़ों में अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा, चंबा, कुल्लू व मंडी जिले में 19 सितंबर को वर्षा के साथ तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

उधर, उत्तर प्रदेश में कानपुर व आसपास के जिलों में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक रुक-रुककर हुई वर्षा के दौरान कच्चे घरों और पेड़ गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। बारिश अभी भी जारी है। जिससे राहत और बचाव काम में बाधा आ रही है।

Weather Uttarakhand
Weather Uttarakhand

बारिश के कारण नदियां उफान पर

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है। बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय व सारण जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आरा (भोजपुर) में 149 व बेगूसराय में 125 स्कूलों को बंद कर दिया है।

बुधवार को सोन नदी में रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज से छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कई घरों में पानी भी प्रवेश कर गया है। जमुई जिले में बहने वाली किऊल नदी में काम करने के दौरान एक बिजली मिस्त्री नदी के तेज बहाव में बह गया।

Ganga river
Ganga river

गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि

झारखंड के पलामू जिले के मोहम्मदगंज स्थित कोयल नदी पर स्थित भीम बांध से एक लाख 73 हजार 902 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में कर दिया है। रिहंद और बाण सागर से भी पानी छोड़ा गया है जिससे तीन से चार दिन तक और पानी बढ़ने की स्थिति बन सकती है।

जहानाबाद जिले में एक बार फिर फल्गु नदी उफना गई है। खगडि़या में गंगा, बूढ़ी गंडक और बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। समस्तीपुर जिले के मोहनपुर में भी गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है।

शिमला में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, कुल्लू व मंडी जिले में 19 सितंबर को वर्षा के साथ तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार रात शिमला सहित अन्य स्थानों पर भारी वर्षा हुई थी। शिमला में लगातार वर्षा होने से तापमान में गिरावट दर्ज की है। बुधवार को शिमला में 0.5 व कल्पा में 18.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

उत्तराखंड में हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिन वर्षा का क्रम धीमा पड़ सकता है। हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी रह सकती है। 25 सितंबर के बाद राज्य में वर्षा का एक और दौर शुरू हो सकता है।

Weather Update
Weather Update

बंगाल के कई जिले जलमग्न

बंगाल के हुगली और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा मैथन और पंचेत बांधों से अनियंत्रित रूप से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात ‘मानव निर्मित’ हैं। पानी छोड़ने की यह कार्रवाई पूर्व नियोजित है तथा बंगाल को संकट में डालने के लिए की गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: डॉ. जगदीप सिंह को पंजाबी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर किया गया नियुक्त Punjab News: जिला परिषद के अधीन ग्रामीण डिस्पेंसरियों में काम कर रहे कर्मचारियों का थामा हाथ Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो को किया रंगे हाथों काबू Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस...