Kalki 2898 AD: देसी-विदेशी फिल्म और थोड़ी धार्मिक कथा लेकर बना दी ‘कल्कि एडी’, देखोगे तो सिर में दर्द जरूर होगा!

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Kalki 2898 AD: थोड़ा सा ‘एवेंजर्स’ (Avengers) लीजिए, फिर उसमें थोड़ा सा ‘मैक्स रोड फ्यूरी’ (Max Road Fury) मिलाइए। पाँच मिनट तक इसे तलने के बाद उसमें थोड़ी सी छौंक ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) की लगाइए।

Weather Update: मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत

धीमी आँच पर इसे कुछ देर तलें, फिर इसमें थोड़ा सा ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के घटिया वीएफएक्स (VFX) लगा दीजिए। अब जो बचा है, उसमें हल्का छिड़काव ‘थॉर’ (Thor) का कीजिए और लीजिए तैयार है आपका ‘2898 कल्कि एडी’ (Kalki 2898 AD) …।

Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD

कहानी (Story)

वो क्या होती है? निर्देशक और एडिटर एक-आध दर्जन देसी-विदेशी फिल्म और थोड़ी धार्मिक कथा लेकर बैठे और बना दी ये सिरदर्द…

अभिनय (Acting)

प्रभास (Prabhas) को एक ही पोज आता है, अजय देवगन (Ajay Devgn) की तरह। देवगन सिर को बाएँ झुकाकर ‘अभिनय’ करते हैं, प्रभास को कैमरा टिल्ट-अप करके अपना लार्जर दैन लाइफ फिगर दिखाकर ‘अभिनय’ करते हैं।

Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD

अमितजी (Amitabh Bachchan) के बारे में क्या ही कहें, वही इस फिल्म में एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जो ठीकठाक कुछ पल मुहैया कराते हैं। दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण का फिल्म में उतना ही रोल है, जितना मिठुन दा की फिल्मों में उनकी बहन का हुआ करता था।

Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD

संगीत (Music)

मेरे जैसा बेसुरे आदमी को भी इसके संगीत पर WTF कहने का मन करता है। फिल्म की कहानी का जैसा अंत हुआ है, पार्ट-2 बनना तय दिख रहा है। अंत भी ऐसा है कि अचानक जैसे निर्देशक को हाजत हुई और उन्होंने कहा कि बस, अब फिल्म खत्म करनी है। बाकी, आपकी मर्जी। वैसे, फिल्म देखने को डॉक्टर ने तो कहा नहीं है। (साभार- Swami Vyalok के फेसबुक से)















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *