Punjab News: पंजाब में बनेंगे लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रदेश में निवेश की गति को जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज मॉडर्न ऑटोमोटिव्स लिमिटेड को प्रदेश में अपने प्रोजेक्ट का विस्तार करने और लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के अहम पार्ट्स बनाने में पूर्ण सहयोग और मदद का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

मॉडर्न ऑटोमोटिव्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों आदित्य गोयल, सुहेल गोयल और मनीष बग्गा ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि मॉडर्न ऑटोमोटिव्स देश की पहली कंपनी है जिसे जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ए.जी. म्यूनिख द्वारा पिनियन शाफ्ट की डिलीवरी के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है।

रोजगार के कई अवसर होंगे पैदा

उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपए की लागत वाले 25 लाख यूनिट्स के लिए ऑर्डर की पुष्टि हो चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि विकास और परीक्षण के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए के निवेश वाले मॉडल शामिल किए जाएंगे। यह पूरा काम एक ही स्थान पर होगा, जिससे अतिरिक्त उत्पादन इकाइयां जोड़ी जाएंगी और इससे न केवल और अधिक राजस्व आएगा बल्कि रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे।

निवेश कंपनी को भविष्य की योजनाओं के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने अगले महीने प्लांट की नींव रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल से मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि प्रमुख ऑटोमोटिव दिग्गज बीएमडब्ल्यू के पार्ट्स अब प्रदेश में तैयार किए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह कदम पंजाब को अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर उजागर करने के साथ-साथ राज्य के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

सीएम ने कहा कि राज्य में निवेशकों की भलाई के लिए सही मायनों में सिंगल विंडो सिस्टम वाली उद्योग-समर्थक सरकार है। पंजाब संभावनाओं की धरती है और दुनिया भर की प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए तैयार हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में सामाजिक एकता, औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल और औद्योगिक शांति है, जो इसके सर्वांगीण विकास, समृद्धि और प्रगति को प्रोत्साहित कर रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस की वर्दी को लेकर जारी हुए सख्त आदेश, पढ़े खबर Jalandhar News: जालंधर के भारत नगर में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब के पास शराब ठेका खुलने से आ... Liquor Shops: शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने हटाई रोक Punjab News: पंजाब में इस दिन बंद रहेंगे सभी बस स्टैंड, PRTC-पनबस यूनियन ने किया ऐलान Punjab News: अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय होगी ATM Card: काम नहीं कर रहा है ATM कार्ड? तो इन आसान ट्रिक से ऑर्डर करें नया कार्ड Blast In Punjab: पंजाब में एक बार फिर पुलिस चौकी में ब्लास्ट, मचा हड़कंप Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच राहत की खबर,1 से 4 अप्रैल तक इन जिलों में होगी भारी बारिश Liquor Shops Closed: शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, 3 दिन बंद रहेंगे ठेके; हाई कोर्ट ने जारी किया आ... Kim Soo-Hyun: Kim Sae-Ron के साथ रिलेशनशिप में थे किम सू-ह्यून? एक्टर ने खोलें कई नए राज