डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) के एक ईटीओ (ETO) को फाइनेंस कमिश्नर टैक्ससेशन (Finance Commissioner Taxation) ने सस्पैंड कर दिया है। उक्त ईटीओ (ETO) हमेशा से अपनी मनमानी करता रहा है। जिसे लेकर विभाग में लगाचार चर्चा होती रहती है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कमिश्नर टैक्ससेशन (Finance Commissioner Taxation) कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) की मीटिंग में गैर- हाजिर होने पर ईटीओ (ETO) जालंधर-2 जतिंदर वालिया को सस्पेंड कर दिया गया। जीएसटी भवन (GST Bhawan Jalandhar) में हुई मीटिंग में ईटीओ नहीं पहुंचा था। जिक्रयोग है की इससे पहले भी जतिंदर वालिया विभागीय कार्रवाई के शिकार हो चुके है।
कृष्ण कुमार लगातार सुर्खियों में
फाइनेंस कमिश्नर टैक्ससेशन कृष्ण कुमार पदभार संभालने के बाद पहली बार जालंधर में मीटिंग करने आए। वे अपने सख्त फैसलों के चलते लगातार सुखियों में रहते है। गौरतलब है कि इससे पहले कृष कुमार एजुकेशन डिपार्टमेंट में कई बड़े बदलावों को लेकर चर्चा में रहे थे।