Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं संबंधी समीक्षा बैठक

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार राज्य के किसानों (Farmers) को अधिक से अधिक खुशहाल बनाने और आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए रक्षा सेवाएं कल्याण, स्वतंत्रता संग्राम और बागवानी मंत्री महिंदर भगत द्वारा सोमवार को चंडीगढ़ में किसानों की भलाई के लिए बागवानी विभाग (Horticulture Department) द्वारा किए जा रहे कार्यों और विभिन्न योजनाओं संबंधी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

CM-Bhagwant-Mann-
CM-Bhagwant-Mann

इस बैठक के दौरान विशेष मुख्य सचिव बागवानी श्री के.ए.पी.सिन्हा ने मंत्री को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल, करतारपुर (जालंधर), सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो, धोगड़ी (जालंधर), पठानकोट में लीची के बाग और सैरिकल्चर कर रहे किसानों संबंधी विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान बागवानी निदेशक शैलिंदर कौर ने विभाग के कार्यों और किसानों के हित में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

राज्य के किसानों से बागवानी अपनाने की अपील

इस मौके कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को किसानों की भलाई के लिए चल रही मौजूदा योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया।

मंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे ताकि किसानों को राज्य सरकार की किसानों की भलाई योजनाओं संबंधी और जानकारी मिल सके। इस मौके मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे बागवानी गतिविधियों को अधिक से अधिक अपनाएं।

Punjab News
Punjab News

इस विभाग ने पहले नंबर का पुरस्कार प्राप्त किया

बैठक के दौरान निदेशक बागवानी शैलिंदर कौर ने बताया कि भारत सरकार की योजना एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत पंजाब राज्य से बागवानी विभाग नोडल एजेंसी है और इस योजना के तहत देश में पंजाब राज्य में सबसे अधिक प्रगति होने पर भारत सरकार से विभाग ने पहले नंबर का पुरस्कार प्राप्त किया है, जिस पर मंत्री जी ने खुशी जाहिर की।

निदेशक बागवानी ने बताया कि राज्य में सैरिकल्चर योजना को उत्साहित करने के उद्देश्य से मलबरी और एरी सिल्क के अलावा टसर रेशम के उत्पादन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस पर मंत्री द्वारा आदेश दिए गए कि इस गतिविधि को और उत्साहित किया जाए। पंजाब राज्य को आलू बीज हब बनाने के उद्देश्य से मंत्री ने आदेश दिए कि आलू बीज काश्तकार किसानों के साथ जल्दी ही बैठक की जाएगी।

बैठक ये रहें मौजूद

कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदन बढ़ाने वाली गतिविधियों में राज्य सरकार किसानों की हर संभव सहायता करेगी।

इस बैठक के दौरान सचिव बागवानी अजीत बालाजी जोशी, उप निदेशक बागवानी हरमेल सिंह और हरप्रीत सिंह सेठी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Anupamaa: अनुपमा शो से फेमस एक्ट्रेस को रातोरात निकाला बाहर, फैंस ने इनको ठहराया जिम्मेदार Diljit Dosanjh: दोसांझ का 31 दिसंबर को होगा साल का अंतिम टूर, टिकटों की बुकिंग शुरू Punjab News: पंजाब में दलबदल कर AAP में शामिल होने वाले पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज Punjab Bandh: किसानों ने पंजाब बंद का किया ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रेनें - बसें, सरकारी व निजी संस्थान ... Punjab News: गुरमीत खुड्डियां ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र Holiday News: जनवरी में इतनी छुट्टियां, पढ़ें छुट्टियों की पूरी लिस्ट Punjab News: पंजाब वासियों के लिए अच्छी खबर, पढ़ें क्या है खबर Punjab News: NRI पंजाबियों की शिकायतों को हल करने वाला पंजाब बना पहला राज्य Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाई रजत जयंती Punjab News: पुलिस क्वार्टर में गुंडागर्दी; चले ईंट, पत्थर, जानें पूरा मामला