Punjab News: पंजाब में अचानक से गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, महिला और बच्चा गंभीर

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, लुधियाना में आज 100 साल पुरानी 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। ये बिल्डिंग खस्ता हालत में थी। कई बार पड़ोसी बिल्डिंग (Building) के मालिक से उसे ठीक करवाने के लिए कह चुके थे। लेकिन आज बिल्डिंग गिरने से महिला और एक बच्चा घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस हादसे को लेकर प्रिंस कुमार ने बताया कि वह बंदिया मोहल्ला में रहते है। पड़ोसियों की बिल्डिंग काफी समय से खस्ता हालत में थी। कई बार उन्हें शिकायत की लेकिन किसी ने बिल्डिंग की तरफ ध्यान नहीं दिया।

आज उनकी पत्नी और बेटा घर के दरवाजे पर खड़े थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरने लगी तो पहले वह खुद बाहर गली में भागा। उसके पीछे ही बच्चा लेकर उसकी पत्नी भागी। इस बीच उसकी पत्नी और बच्चे पर बिल्डिंग का मलबा गिर गया।

ईंटे लगने से फटा सिर

बिल्डिंग गिरते ही उनके मकान की दीवार भी टूट गई। काफी मलबा उनके घर में आ गया। सिर पर ईंट लगने के कारण पत्नी खुशी अरोड़ा का सिर फट गया।

वहीं डेढ़ साल के बच्चे के भी चोट लगी है। पत्नी और बच्चे के तुरंत प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। बिल्डिंग के मालिक को भी सूचित कर दिया है।

अचानक से बिल्डिंग गिर गई

घायल खुशी अरोड़ा ने कहा कि वह पिछले 2 साल से नया मकान बना कर रह रहे है। देर रात से पड़ोसियों की बिल्डिंग में अजीब से हलचल हो रही थी। अचानक से आज दिन के समय बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग के मालिकों को कई बार सूचित कर चुके थे। लेकिन उन्होंने बिल्डिंग की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। इस कारण आज बड़ा हादसा हो गया। हादसे में उसका सिर फट गया।

Injured Khushi Arora giving information.
Injured Khushi Arora giving information.

इस दौरान घटना स्थल पर पूर्व पार्षद अनिल भारती पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसा भयावक है। कुछ लोगों के चोट भी लगी है। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को सूचित किया है। फिलहाल रेस्क्यू करवाया जाएगा। भारती ने कहा कि बिल्डिंग की हालत से लग रहा है शायद 100 पुरानी है। पुलिस से कहा गया है कि बिल्डिंग के मालिक का पता करके बनता एक्शन लिया जाए।

लोगों को सुरक्षित निकाला गया

घटना स्थल पर पहुंच तुरंत 3 से 4 लोगों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। जो बिल्डिंग गिरी इसे जेठियां का वेहड़े इलाके में कहते है। पता चला है कि इस बिल्डिंग के 3 से 4 पार्टर है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बिल्डिंग खस्ता हालत होने के कारण गिरी इस बारे नगर निगम जांच करके एक्शन ले सकती है।

Punjab News
Punjab News

निगम बिल्डिंग इंस्पेक्टर बोले

घटना के बारे पता चला है। कई बार बिल्डिंग के मालिक को निगम ने नोटिस भेजा था। लेकिन उसने बिल्डिंग नहीं गिरवाई। इस कारण अब मामले की जांच की जा रही है। जो घायल हुए है वह पुलिस को जो भी बयान दर्ज करवाएंगे उसके बाद अगला एक्शन होगा।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
GST Bogus Billing: पंजाब में GST की चोरी, सरकार को 2.77 करोड़ का चूना लगाया, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर... Punjab News: शहर के मशहूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2.19 ला... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अफसर को किया सस्पैंड, जाने वजह Jyoti Malhotra Youtuber: कौन है YouTuber ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तानी अफसर दानिश से क्या है संबंध? क... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नारको तस्करी गिरोह का पर्दाफाश; 10.2 किलोग्राम हेरोइन ... Operation Seal-13: पंजाब पुलिस ने 92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स किए सील, जाने वजह Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान पर 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों ... Punjab News: पंजाब पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन ऑर्डर रद्द, पढ़ें पूरी खबर Punjab News: पंजाब में पुलिस का छापा, जहरीली शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों