Triptii Dimri: तृप्ति ने मिस किया जयपुर का शो, बिजनेसवुमन ने एक्ट्रेस के पोस्टर पर पोती कालिख; देखें Video

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले एक्ट्रेस अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच तृप्ति विवाद में फंस गई हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) के पोस्टर पर मंगलवार को फिक्की फ्लो की महिलाओं ने ब्लैक मार्कर से कालिख पोत दी। तृप्ति अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) का प्रमोशन करने जयपुर (Jaipur) आई हुई हैं।

तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोत दी

उन्हें इस दौरान बिजनेसवुमन के संगठन फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर के कार्यक्रम में जाना था। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सभी मेंबर्स कार्यक्रम में पहुंच गई। तृप्ति और उनकी टीम का 1.30 बजे तक इंतजार करती रहीं, लेकिन वह नहीं पहुंची।

महिलाओं ने कार्यक्रम में हंगामा कर दिया। आयोजकों ने तृप्ति को मैनेज कर रही टीम पर आरोप भी लगाया कि वे पैसे लेकर भाग गए। अब तृप्ति की जगह राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को लाने की बातें कर रहे हैं। इस दौरान फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने स्टेज पर चढ़कर तृप्ति के पोस्टर पर मार्कर से कालिख पोत दी। इसके बाद अन्य महिलाओं ने तृप्ति की फिल्म का बायकॉट करने की सलाह दी।

फिल्म का बायकॉट कर केस करेंगे

फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने कहा- तृप्ति की टीम ने हमें इवेंट के लिए संपर्क किया था। हमने भी नवरात्रि को देखते हुए शक्ति इवेंट प्लान किया था। हमने इसके लिए पूरा पेमेंट भी कर दिया। हमें आखिरी तक उनकी टीम कन्फ्यूज करती रही।

जब वे नहीं आई तो उन्होंने राजकुमार राव को लाने की बात कही। यह गलत था। यह महिलाओं का सीधे तौर पर अपमान है। हम चाहते हैं कि तृप्ति की फिल्मों का बायकॉट किया जाए। हम जयपुर से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। पूरे देश में इस फिल्म का बायकॉट किया जाएगा। हम तृप्ति और इनकी टीम पर केस भी करने वाले हैं।

5 लाख रुपए में तय हुआ था टॉक शो

रघुश्री ने बताया- वंडर एंटरटेनमेंट के अभिजीत कोंडू से हमारी डील हुई थी। इनसे पांच लाख रुपए में तय हुआ था। इसके तहत एक घंटे का टॉक शो होना था। हमने दो लाख रुपए एडवांस भी दिए हुए थे। ऐनवक्त पर इन्होंने कैंसिल कर दिया। इन्होंने बताया कि तृप्ति की दो बजे की फ्लाइट थी। दूसरी जगह 4 बजे इवेंट था।

पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने कहा- यह पूरे देश की महिलाओं के साथ अपमान किया गया है। हमें आगे से इवेंट के लिए एप्रोच किया गया था। वे खुद ही नहीं आई। हम मिलकर इनकी फिल्मों का बायकॉट करने वाले हैं। यह महिला उद्यमियों का संगठन है। इस तरह की घटना पहली बार हुई है। यह बहुत ही निराशाजनक है। हम फिल्म इंडस्ट्री से भी अपील करते हैं कि इस तरह का व्यवहार करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, SHO को किया निलंबित; जाने पूरा मामला Punjab News: वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने 2024-25 के दौरान विभिन्न कार्यों पर 155 करोड़ रुपये किए ... Punjab News: विजीलेंस ब्यूरो ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें जारी करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में... Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विक... Punjab News: पंजाब लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक और गैर-सरकारी सदस्यों के पदों के लिए मांगे आवेदन Punjab News: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लैहरा क्षेत्र के आठ स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य... Punjab News: ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत लुधियाना जिले में नवीन पहल IKGPTU News: पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव Rupali Ganguly: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर ये गंभीर आरोप