CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस, पढ़ें

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने वर्ष 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइंस (Guidelines) जारी कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की निगरानी उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। अभी तक सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता नहीं थी।

CCTV Camera
CCTV Camera

पेपर लीक के चलते लिया गया फैसला

सीसीटीवी की अनिवार्यता पिछली कुछ परीक्षाओं में होने वाले पेपर लीक की समस्या को लेकर लिया गया है ताकि नकलविहीन परीक्षाओं का सफल आयोजन किया जा सके।

हर स्टूडेंट्स पर होगी निगरानी

सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि सीसीटीवी ऐसे होने चाहिए जिनमें कमरे में मौजूद हर एक स्टूडेंट्स की निगरानी की जा सके। आवश्यकता पड़ने पर जूम करके किसी एक छात्र की निगरानी हो सके। केंद्र पर सभी छात्रों और कर्मचारियों को इन कैमरों की उपस्थिति के बारे में पहले से सूचित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर भी नोटिस भी चस्पा करना होगा।

Exam
Exam

स्कूलों को इन नियमों का रखना होगा ध्यान

  • परीक्षा की निगरानी की रिकॉर्डिंग रिजल्ट जारी होने के 2 माह बाद तक सुरक्षित रखनी होगी।
  • 10 परीक्षा कक्षों पर एक निरीक्षक की नियुक्ति अनिवार्य होगी।
  • एग्जाम के दौरान पूरे समय निरीक्षक सीसीटीवी से कक्षों की निगरानी करेंगे।
  • किसी भी प्रकार की समस्या या गड़बड़ी होने पर केंद्र के अध्यक्ष को तुरंत ही सूचित करना होगा।

4 अक्टूबर तक भरा जा सकता है फॉर्म

सीबीएसई की ओर से अभी कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के लिए अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिन छात्रों ने अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण नहीं किया है वे अपने स्कूल की मदद लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं क्योंकि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र का पंजीकरण होना अनिवार्य है।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: पंजाब के इस जिले में छुट्टी की घोषणा, पढ़ें कब Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव का कभी भी हो सकता है ऐलान, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेश... Punjab News: पंजाब में धारदार हथियार से भाजपा नेता पर किया हमला, मौत; दोस्त घायल Punjab News: पंजाब में इस भाजपा नेता की पुलिस के साथ हुई तीखी नोकझोंक, वायरल हो रहा वीडियो Punjab News: पंजाब में देह व्यापार अड्डे का पर्दाफाश; लड़के, लड़कियां गिरफ्तार Jalandhar News: जालंधर में सुबह- सुबह पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग; पुलिसकर्मी... Daily Horoscope: व्यर्थ के वाद-विवाद में फंसने से बचे, आय के बनेंगे नए स्रोत, पढ़ें राशिफल Aaj Ka Panchang: भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की करें पूजा, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश