डेली संवाद, चंडीगढ़। Holidays Cancelled: ग्राम पंचायत चुनाव (Panchayat Election) 2024 के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव की तैयारी के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई अवकाश या स्टेशन लीव नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के तहत जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी पहले ही छुट्टी ले चुके हैं, उनकी छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाए।
यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि पंचायत चुनाव प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो और सभी आवश्यक चुनाव तैयारियां समय पर पूरी हो जाएं। सभी स्कूल मुखियाओं को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है।