Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में दो दिन का भारी बारिश और तूफान का अलर्ट

Daily Samvad
2 Min Read
himachal pradesh

डेली संवाद, शिमला। Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है। बीते एक सप्ताह से बीच-बीच में हो रही बारिश से तापमान में कमी आई है। आगे भी 4 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान चल सकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कल और परसों 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को दी गई है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने का पूर्वानुमान है।

9 जिलों में बारिश के आसार

आज भी सिरमौर, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हल्की बारिश और तूफान चल सकता है। मौसम विभाग की माने तो 5 जून से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। मगर अगले 72 घंटे तक ज्यादातर भागों में बारिश हो सकती है।

चंबा का पारा सामान्य से नीचे गिरा

इससे तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी आ सकती है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पहले ही तापमान नॉर्मल से कम चल रहा है। ऐसे में भारी बारिश-तूफान चलने के बाद तापमान और गिरेगा। चंबा के तापमान में सबसे ज्यादा 14.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

केलांग का तापमान नीचे लुढ़का

केलांग का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 9.4 डिग्री कम होने के बाद 12.4 डिग्री, कल्पा का तापमान 2.4 डिग्री लुढ़कने के बाद 19.2 डिग्री सेल्सियस रह गया है। अन्य शहरों के तापमान में भी कमी आई है। इससे पहाड़ों पर इस बार गर्मी न के बराबर है।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *