डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में भूचाल मचा हुआ है। करप्शन केस को लेकर नगर निगम के अफसर परेशान हैं। वहीं आज एक अन्य मामले में बिल्डिंग इंस्पैक्टर को सस्पैंड करने का हुक्म दे दिया गया है। यह हुक्म नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने दिया है। साथ ही एमटीपी को हिदायत दी गई है कि अवैध रूप से बनी इमारत को गिराया जाए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने बिल्डिंग ब्रांच के एक इंस्पैक्टर को सस्पैंड करने का आदेश जारी किया है। आरोप है कि इंस्पैक्टर के एरिया में एक अवैध कामर्शियल इमारत बनाई गई है। जिसकी लगातार शिकायत कमिश्नर और मेयर को मिल रही थी।

डिप्टी मेयर के इलाके में बनी है अवैध इमारत
बिल्डिंग इंस्पैक्टर को सस्पैंड करने के आदेश देते हुए कमिश्नर गौतम जैन ने एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा को अवैध रूप से बनी कामर्शियल इमारत को गिराने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ये अवैध इमारत जालंधर कैंट हलके में डिप्टी मेयर के वार्ड में है।






