डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के गुरु नानक पुरा की मार्किट में स्कूल और मंदिर के पास शराब ठेका खोलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कालोनी और बाजार के लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बाद भी शराब ठेकेदार मंदिर और स्कूल के पास ठेका खोलना चाहता है। जिसे लेकर अब डीसी, एक्साइज विभाग और पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
आपको बता दें कि एक महीने में कई बार शराब ठेका खोलने की कोशिश की गई। गुरु नानक पुरा मार्केट में चिंतपूर्णी मंदिर के पास खुलने जा रहे शराब ठेका को लोगों द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। बावजूद इसके शराब ठेकेदार लगातार ठेका खोलने का प्रयास कर रहा है।

मंदिर के पास नहीं खुलने देंगे ठेका
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गुरु नानक पुरा की मार्किट में शराब ठेका खुलने जा रहा है जिसका काम जोरों-शोरों से किया जा रहा है लेकिन दस कदमों की दूरी पर ही माता चिंतपूर्णी मंदिर है। इसके साथ ही बिल्कुल सामने स्कूल है।

इसी को लेकर मंदिर के पंडित और मार्किट के दुकानदारों द्वारा और मोहल्ले के लोगों द्वारा ठेके के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। अब मंदिर प्रबंधक कमेटी और मार्केट कमेटी ने डीसी, एक्साइज विभाग और पुलिस को लिखित में शिकायत की है।
पढ़ें शिकायत








