डेली संवाद, चंडीगढ़। Student Visa: कनाडा (Canada) ने इस समय विदेशी छात्रों के लिए नियम काफी कड़े कर दिए है जिसके कारण छात्रों को वहां का वीजा (Visa) मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जो पहले ही वहां मौजूद है उनको काम करने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसी बीच अगर कनाडा की जगह ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने के बारे में सोचते है तो यह आपके लिए काफी फायेमंद हो सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी संख्या में वीजा (Visa) दे रहा है इसलिए आपके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है और आप इसका फायदा उठा सकते है।
भारतीय नागरिकों को 1000 वर्क और हॉलिडे वीजा जारी किए जाएंगे
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक रूप से उस अभियान को लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत भारतीय नागरिकों को 1000 वर्क और हॉलिडे वीजा (Holiday And Work Visa) जारी किए जाएंगे। ये वीजा ‘इंडिया-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट’ (AI-ECTA) अभियान के तहत दिए जा रहे हैं।
क्या है AI-ECTA अभियान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए AI-ECTA व्यापार समझौता किया गया है। इसका मुख्य मकसद कुछ निर्यातों पर टैरिफ को खत्म करके ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस को भारतीय बाजार में एंट्री देना है। AI-ECTA के तहत दोनों देश एक-दूसरे के नागरिकों को अपने यहां आने-जाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस पहल का एक प्रमुख पहलू भारतीय नागरिकों के लिए ‘वर्क एंड हॉलिडे वीजा’ (Work And Holiday Visa) की शुरुआत है। इस वीजा प्रोग्राम के तहत भारतीयों को एक साल तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने, वहां काम करने और पढ़ने के लिए इजाजत दी जाएगी।
भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए ‘वर्क एंड हॉलिडे वीजा’ काफी ज्यादा लाभकारी है। खासतौर पर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स फील्ड (STEM) की पढ़ाई करने वाले भारतीयों के लिए तो ये स्कीम काफी ज्यादा फायदे का सौदा है। उनके पास ऑप्शन होगा कि वे अपनी डिग्री पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में काम और आगे की पढ़ाई कर पाएंगे।