डेली संवाद, अमेरिका। US Visa: अमेरिका (America) लगातार नियमों को कड़ा करता जा रहा है। बीते दिनों से ट्रंप सरकार विदेशी छात्रों को लगातार झटके दे रही है जिससे भारतीयों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसी बीच अब फिर एक बार ऐसी ही खबर सामने आ रही है जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल अमेरिका दूतावास ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे कहा गया है कि सिक्योरिटी जांच के बाद ही वीजा दिया जाएगा। आवेदकों को कानून का पालन करना होगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्रमुख प्राथमिकता- दूतावास
दूतावास ने कहा कि “अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। सभी प्रकार के अमेरिकी वीजा की गहन सुरक्षा जांच की जाती है, जिसमें कानून प्रवर्तन और आतंकवाद निरोधी डेटाबेस की जांच भी शामिल है। जब तक सभी सुरक्षा जांच पूरी नहीं तरह से हल नहीं हो जाती है, तब तक वीजा नहीं मिलेगा।”

इसके आगे कहा कि, “अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकने वाले लोगों की यात्रा पर रोक लगाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। वीजा मिलने के बाद भी सिक्योरिटी जांच जारी रहती है। वीजा होल्डर्स को अमेरिकी कानूनों और इमिग्रेशन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर वीजा रद्द होने और डिपोर्ट किए जाने का जोखिम उठाना पड़ सकता है।”






