डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Blasphemy in the temple in Jalandhar – पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के नंगलशामां के पास पिंड भोजेवाल में शिव मंदिर में बेअदबी की गई है। यहां मंदिर में स्थापित शनिदेव जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया और शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया गया है।
भोजेवाल पिंड में मंदिर में बेअदबी
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के नंगलशामां के पास स्थित भोजेवाल पिंड में मंदिर में बेअदबी की गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर कई हिन्दू संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में लगी शनिदेव जी की प्रतिमा का सिर खंडित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसके साथ ही मंदिर में स्थापित शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा शिवलिंग के ऊपर लगे जलाभिषेक वाले बर्तन को तोड़ दिया गया। वहां लगे झंडे और धार्मिक किताबों को खंडित किया गया है। इससे इलाके में रोष है।

लोगों में भारी रोष
मंदिर में हुई इस घटना से लोगों में भारी रोष है। कई हिन्दू संगठन के लोग मंदिर पहुंच गए हैं। लोगों ने मांग की है कि मंदिर में बेअदबी करने वाले व प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।






