डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। दरअसल, लुधियाना में स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Senior Secondary School) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही लुधियाना सदर थाना की पुलिस (Police) मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा संदेश अज्ञात लोगों ने ईमेल (Email) के जरिए प्रिंसिपल को भेजा था। सूचना के बाद थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल की जांच शुरू कर दी है। स्कूल के प्रिंसिपल को एक ईमेल भेजी गई, जिसमें कहा गया है कि 5 अक्टूबर को उनके स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा।
जिस मोबाइल नंबर से ईमेल भेजा गया था वह बिहार का है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह किसी की शरारत है।
नाबालिग पूछताछ के लिए हिरासत में
वहीं, लुधियाना सिटी पुलिस में तैनात एसीपी हरजिंदर सिंह की टीम ने एक 15 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया है। क्योंकि जिस नंबर से उक्त ईमेल एड्रेस जनरेट हुआ था, उक्त नंबर ऑन था। जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त नाबालिग को हिरासत में लिया है।