PM Modi Chenab Bridge Inauguration: पीएम मोदी ने तिरंगा दिखाकर चिनाब आर्च ब्रिज का किया उद्घाटन, वंदे भारत की भी दी सौगात

Muskaan Dogra
3 Min Read
PM Modi Chenab Bridge Inauguration
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, श्रीनगर। PM Modi Chenab Bridge Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर पहुंचे और राज्य को 46 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में पहलगाम हमले से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में बताया।

अंजी पुल का उद्घाटन

इस दौरान उन्होंने दो ऐतिहासिक और तकनीकी दृष्टि से अद्वितीय पुलों चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान PM मोदी (Narendra Modi) ने कटरा में कहा, सीएम उमर अब्दुला भी सातवीं-आठवीं से कश्मीर को रेलवे से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल

उन्होंने कहा कि लोग फ्रांस में एफिल टॉवर देखने जाते हैं, अब लोग चिनाब आर्च ब्रिज देखने कश्मीर आएंगे। ये ब्रिज में अपने आप में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। लोग सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेंगे। इससे पहले, पीएम ने जम्मू के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे चिनाब आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया।

कश्मीर की पहली ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई

इसके बाद अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई ।नॉर्दर्न रेलवे 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस शुरू कर देगी। IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की जा सकेगी। हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी।

तीन घंटे में सफर होगा पूरा

नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं। चेयरकार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए है। अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में होगा। बता दे कि जम्मू से कश्मीर जाने में 8 से 10 घंटे का समय लग जाता था। ट्रेन शुरू होने से यह सफर करीब तीन घंटे में पूरा हो जाएगा।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *