डेली संवाद, लुधियाना। Kamal Kaur Bhabhi: सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली भाभी कमल कौर (Kamal Kaur Bhabhi) के नाम से मशहूर कंचन कुमारी बठिंडा (Bathinda) के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में बंद कार में मृत पाई गईं।
शव करीब दो से तीन दिन पुराना
मिली जानकारी के अनुसार कमल कौर का शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरून ने ली है। इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
अमृतपाल सिंह मेहरून ने कमल (कंचन कुमारी) की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा: “खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए ‘कौर’ नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है।
View this post on Instagram
अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा में थी कमल कौर
आपको बता दें कि कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली थी। कंचन कुमारी सोशल मीडिया पर अपने अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा में थी। बता दे कि इस मामले से जुड़े दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों में से एक तरनतारन जिले के पट्टी के गांव हरिके और दूसरा मोगा जिले के गांव मेहरों का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले अमृतपाल मेहरों ने भाभी कमल कौर को सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने की धमकी दी थी।
View this post on Instagram






