डेली संवाद, चंडीगढ़। War Against Drugs: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर राज्य से नशों का पूरी तरह खात्मा करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 107वें दिन पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज 102 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्जे से 688 ग्राम हैरोइन, 105 किलो भुक्की, 2164 नशे की गोलियाँ तथा 26,910 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।

जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री…
इस प्रकार अभियान के मात्र 107 दिनों में कुल गिरफ़्तार किए गए तस्करों की संख्या 17,749 तक पहुँच चुकी है। यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों के तहत राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पीज़ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाया जाए। इसके साथ ही नशों के विरुद्ध इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की गई है।
76 FIR दर्ज
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 95 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों की भागीदारी वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 479 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 76 FIR दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 504 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए लागू की गई तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), पुनर्वास (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) — के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने आज 55 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास इलाज के लिए प्रेरित किया है।







