Punjab News: पंजाबी सिंगर की न्यूड वीडियो सीन हुआ वायरल, मचा गया बड़ा बवाल

Muskaan Dogra
4 Min Read
BIG NEWS Daily Samvad
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाबी सिंगर की न्यूड वीडियो वाला एक सीन वायरल होने पर जमकर बवाल मच गया है। जिससे पंजाबी कैंबी (Kambi Rajpuria) विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे है। खबर है कि पंजाबी सिंगर कैंबी को धमकियां मिल रही है जिसके चलते उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।

गाने में लगाया न्यूड सीन

दरअसल पंजाबी सिंगर कैंबी (Kambi Rajpuria) ने बीते दिनों उन्होंने अपना एक गाना रिलीज किया था जिसमें उन्होंने गाने के आखिरी में लगभग करीब 13 सेकेंड का न्यूड सीन लगाया है जिसको लेकर अब वह विवादों में घिरते नजर आ रहे है।

kambi rajpuria
kambi rajpuria

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

आपको बता दे कि सिंगर कैंबी (Kambi Rajpuria) ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम मैच हार गई। उसने पहले ही बोला था कि अगर पंजाब मैच हारा, तो वो अपना न्यूड वीडियो (Nude Video) शेयर करेंगे।

इस दौरान अब उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा पहले तो उन लोगों का धन्यवाद, जो लोग सभ्याचारक लोगों का, जो उक्त वीडियो पर मां औ बहन की गालियां निकालीं। खासकर वो लोग पंजाबी थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kambi Rajpuria (@thekambi)

पंजाब (Punjab) के लिए उन्हें सिर्फ कलाकार ही मिलते हैं अपना गुस्सा निकालने के लिए। उन्हें पता है कि अगर बाहर किसी को परेशान करेंगे तो सामने वाला इंसान मारेगा, इसलिए कलाकार को गालियां देने का इनका पुराना काम है।

Punjab News: न्यूड सीन को लेकर विवादों में गिरा पंजाबी सिंगर कैंबी
Punjab News: न्यूड सीन को लेकर विवादों में गिरा पंजाबी सिंगर कैंबी

प्रोपोडेंगा के तहत किया जा रहा परेशान

कैंबी ने आगे कहा- पहले तो डेढ़ दिन तक तो सब सही थी। मगर अब किसी प्रोपोडेंगा के तहत मुझे परेशान किया जा रहा है और उक्त चीज को और तरफ ढकेला जा रहा है। मैंने एक दायरे में रहकर ये वीडियो बनाया और अपने गाने में लगाया। कुछ समय तक तो मैंने इगनोर किया, मगर अब कुछ और ऐसी चीजें हुईं कि मैं उन्हें इगनोर नहीं कर पाया। मैंने कोई भी चीज गलत नहीं की है, दायरे में रहकर हर काम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kambi Rajpuria (@thekambi)

कैंबी ने आगे कहा- मुझे कहा जा रहा है कि मेरा नंबर लगेगा और ऐसी अन्य कई बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत शांत इंसान हूं। मैं शांत हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं कुछ कर नहीं पाऊंगा। ये मैं किसी को धमकी नहीं दे रहा हूं, मगर मैं अपनी तरफ से आग्रह कर रहा हूं। मेरा कोई राजनीति या अन्य किसी प्रकार का लिंक नहीं है। भगवान से डर कर ये बात कह रहा हूं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *