Ratan Tata: कौन हैं शांतनु? कैसे बने टाटा के बेस्टफ्रेंड? कैसे एक मुद्दे ने बदली शांतनु की जिंदगी

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Ratan Tata: दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद प्रमुख रतन टाटा का बुधवार रात को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उन्होंने मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूरा देश उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

वहीं, पिछले कुछ सालों से उनके साथ साये की तरह दिखने वाले शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।

Ratan Tata Passes Away
Ratan Tata Passes Away

रतन टाटा को अपना गुरु और बेस्ट फ्रेंड मानने वाले शांतनु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा, “इस दोस्ती ने अब मुझमें जो खालीपन छोड़ दिया है, उसे भरने की कोशिश में मैं अपनी पूरी जिंदगी बिताऊंगा। दुख प्यार के लिए चुकाई जाने वाली कीमत है। अलविदा, मेरे प्रिय प्रकाशस्तंभ।”

कौन हैं शांतनु नायडू?

30 वर्षीय शांतनु नायडू से रतन टाटा हमेशा प्रभावित रहे। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए जहां शांतनु और रतन टाटा एक साथ दिखे। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखती थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ ज मानों दोनो दोस्त हों।

रतन टाटा के जन्मदिन पर शांतनु नायडू का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में शांतनु नायडू रतन टाटा को केक खिलाते और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए दिख रहे थे। रतन टाटा और शांतनु का कोई पारिवारिक संबंध नहीं है।

Ratan Tata
Ratan Tata

पुणे में जन्मे शांतनु ने 2014 में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। इसके बाद, उन्होंने 2016 में कॉर्नेल जॉनसन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद नायडू ने पुणे में टाटा एलेक्सी में ऑटोमोबाइल डिजाइन इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक शांतनु जून 2017 से टाटा ट्रस्ट में काम कर रहे हैं। इसके अलावा नायडू ने टाटा एलेक्सी में डिजाइन इंजीनियर के तौर पर भी काम किया है।

कैसे हुई थी शांतनु और रतन की दोस्ती?

शांतनु ने साल 2014 में टाटा एलेक्सी में अपने कार्यकाल के दौरान तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण कुत्तों की मौत के मुद्दे को उठाया। रतन टाटा को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने शांतनु से मिलने का विचार किया। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और शांतनु के विचारों से रतन टाटा काफी प्रभावित हुए। इसके बाद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई।

फिलहाल शांतनु, टाटा ट्रस्ट के डिप्टी जनरल मैनेजर के रूप में देश भर में काफी लोकप्रिय हैं। वह एक प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी, इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, डीजीएम, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, लेखक और उद्यमी हैं।

शांतनु ने एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम I came upon a lighthouse है। इस किताब में उन्होंने रतन टाटा की जिंदगी से जुड़ी कुछ पहलुओं का जिक्र किया है।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Aaj Ka Panchang: आज है विनायक चतुर्थी, भगवान गणेश जी की करें पूजा, सभी विघ्न होंगे दूर Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके में चिट्टा बेचने को लेकर गैंगवार, एकता नगर से लेकर बशीरपुरा रेलव... Jalandhar News: मीडिया क्लब का वार्षिक कार्यक्रम आज, USA के अमोलक सिंह गाखल होंगे चीफ गेस्ट, वरिष्ठ ... Punjab News: 30,000 करोड़ रुपए का राजस्व आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया, आबकारी राजस... Punjab News: मंत्री सौंद ने तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू करने के दिए आदेश Punjab News: स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश Punjab News: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई IELTS सैंटरों के लाइसेंस रद्द, जाने वजह Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया पर FIR दर्ज, जालंधर में LDP कोटे वाले प्ला... Punjab News: CM मान की ओर से किसान विरोधी रवैये के लिए मोदी सरकार की आलोचना Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए हवलदार को पकड़ा