डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में एक साथ 35 से ज्यादा गायों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है।
गौशाला की छत गिरी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiarpur) के कस्बा हरिआना में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसे में करीब 35 गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गौशाला की छत अचानक गिर गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जिस समय गौशाला की छत गिरी उस समय गौशाला के भीतर लगभग 42 गायें मौजूद थीं, जिनमें से ज्यादातर मलबे में दब गईं। वहीं राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि JCB मशीनों की सहायता से मलबे को हटाया जा रहा है। अब तक मलबे से 35 के करीब गायों के मृत शव निकाले जा चुके हैं जबकि कुछ अन्य को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है।