Jalandhar News: शहर के पूर्व पार्षद ने इस अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाएं गंभीर आरोप

Muskan Dogra
3 Min Read
Yash Mahajan Kapurthala Punjab

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर के एक अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि अस्पताल के डाक्टरों ने इलाज के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। मामला कपूरथला (Kapurthala) के कौशल नर्सिंग होम (Kaushal Nursing Home) का है।

कपूरथला व्यापार मंडल के जिला प्रधान और पूर्व पार्षद यश महाजन ने कपूरथला के कौशल नर्सिंग होम (Kaushal Nursing Home) पर गंभीर आरोप लगाया है। यश महाजन ने आज इसे लेकर जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कौशल नर्सिंग होम के डाक्टरों पर इलाज के नाम पर ठगी का करने का आरोप लगाया है।

Kaushal Nursing Home, Kapurthala
Kaushal Nursing Home, Kapurthala

कौश्ल नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लगाएं आरोप

जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यश महाजन ने कहा कि कपूरथला (Kapurthala) के कौशल नर्सिंग होम के डॉक्टर रणबीर कौशल और डॉ. रजत कौशल पर अपने बेटे दिनेश महाजन का कथित तौर पर गलत ईलाज करने के आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

इस दौरान उन्होंने कहा कि कौशल नर्सिंग होम के डॉ. रणबीर कौशल और डॉ. रजत कौशल ने उनके बेटे को बेवजह हार्ट की बीमारी बताकर दो दिन तक उसका ईलाज किया और इस दौरान उनसे अस्पताल द्वारा मोटी रकम भी बसूली गई।

Kaushal Nursing Home, Kapurthala
Kaushal Nursing Home, Kapurthalaश

गलत बीमारी बताकर पैसे ऐंठने का आरोप

इसके बाद जब अमृतसर के एक अस्पताल में हार्ट स्पैश्ललिसट ने बेटे की जांच की तो उन्होंने किसी भी तरह की दिल की बीमारी ना होने की बात कही। इसी को लेकर पूर्व पार्षद यश महाजन ने कौशल नर्सिंग होम पर गलत बीमारी बताकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौशल नर्सिंग होम के डॉक्टरों द्वारा मेरे बेटे का गल्त Diagnose कर मेरे बेटे, मुझे व मेरे पारवारिक सदस्यों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग होम के डॉ. रणबीर कौशल और डॉ. रजत कौशल के खिलाफ सीएम, हेल्थ मिनिस्टर, डी.सी. कपूरथला, एस.एस.पी और सिवल सर्जन के पास शिकायत की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *