डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Burlton Park Carnival News Update: जालंधर के बल्टर्न पार्क (Burlton Park) में लंदन स्नो सिटी कार्निवल (London Snow City Carnival) की आड़ में नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) को भारी चपत लगाई गई है। सरकारी खजाने को ये चपत किसी और ने नहीं, बल्कि London Snow City Carnival के आयोजकों ने लगाई है। आयोजकों ने 5000 वर्ग गज जमीन का किराया नगर निगम के खजाने में जमा करवा कर मौके पर 15,000 वर्ग गर्ज जमीन पर कब्जा कर लिया। जिससे निगम को भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
जालंधर (Jalandhar) के जिस बल्टर्न पार्क को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और जालंधर सैंट्रल हलके के प्रभारी नितिन कोहली करोड़ों रुपए से संवारने का बीड़ा उठाया है, उसी बल्टर्न पार्क में London Snow City Carnival के आयोजकों ने बड़ा कांड कर डाला है। आयोजकों ने जहां निर्धारित जमीन की बजाए तीन गुना जमीन पर कब्जा कर पंडाल सजा दिया, वहीं बिना अनुमति के पार्किंग फीस की वसूली भी शुरू कर दी है।

तीन गुना ज्यादा जमीन पर किया कब्जा
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम ने लंदन कार्निवल (London Snow City Carnival) के आयोजकों को 50 बाई 100 यानि 5000 वर्ग गज जगह पर पंडाल लगाने की अनुमति दी है। इसके एवज में किराया जमा करवाया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि मौके पर 100 बाई 150 यानि 15,000 वर्ग गज जमीन पर कार्निवल के पंडाल लगाए गए हैं। यानि आयोजकों द्वारा तीन गुना ज्यादा सरकारी जगह पर कब्जा कर दुकानदारी की जा रही है, लेकिन नगर निगम को महज 5000 वर्ग गज का किराया ही जमा किया है। जिससे आयोजक ने निगम को भारी चपत लगाई है।
अवैध तरीके से पार्किंग फीस की वसूली
यही नहीं, London Snow City Carnival के आयोजक ने एक और घोटाला कर डाला है। नगर निगम से पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं अलाट करवाई गई। बावजूद आयोजक ने पंडाल के बाहर पेड पार्किंग का धंधा शुरू कर दिया है। यहां रोड किनारे दोनों तरफ आयोजक के कारिंदे 10 से 100 रुपए प्रति घंटा पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। जबकि ये जमीन नगर निगम की है, पार्किंग नहीं हो सकती है और न ही किसी वाहन से पार्किंग शुल्क वसूल किया जा सकता है।

इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी ने कहा है कि लंदन कार्निवल के आयोजकों के खिलाफ कार्ऱवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जितनी भी ज्यादा जमीन कब्जा किया है, उसका किराया जुर्माना समेत वसूल किया जाएगा। यही नहीं, पार्किंग शुल्क वसूलने के मामले में भी कार्ऱवाई की जाएगी।






