Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल के MLA रमन अरोड़ा और 3 अन्य आरोपियों की जमानत को लेकर आई ये खबर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: MLA Raman Arora Vigilance Case News Update – करप्शन के केस में जेल में बंद सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) और तीन अन्य को लेकर खबर सामने आई है। खबर है कि माननीय अदालत में आज जमानत याचिकाओं पर बहस हुई है। अब 11 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर केंद्रीय हलके के विधायक रमन अरोड़ा, जो कि इस समय पटियाला जेल में बंद हैं, उनकी नियमित जमानत, उनके रिश्तेदार राज कुमार मदान की अग्रिम जमानत और नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की नियमित जमानत की अर्ज़ियों पर आज वकीलों की बहस पूरी हो चुकी है।

Court Order
Court Order

बहस पूरी, फैसला 11 को

जानकारी के मुताबिक वकील की बहस पूरी होने के बाद माननीय अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब इन सभी जमानत याचिकाओं पर फैसला 11 जुलाई को सुनाया जा सकता है। आपको बता दें कि विधायक रमन अरोड़ा पहले भी स्वास्थ्य संबंधी हवाला देकर जमानत याचिका लगा चुके हैं।

Raman-Arora-and-Raju-Madan
Raman-Arora-and-Raju-Madan

रमन अरोड़ा पर करप्शन का आरोप

आपको बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो ने विधायक रमन अरोड़ा को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया था। उन पर नगर निगम के अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्थिक लेन-देन में अनियमितता बरतने, सरकारी पद का दुरुपयोग करने तथा रिश्वत लेने जैसे आरोप हैं। इस मामले में अरोड़ा को पहले पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *