डेली संवाद, जालंधर। GST Raid In Jalandhar: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मार्किट में जीएसटी (GST) भाग द्वारा रेड की गई है, जिसके कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
दुकानदारों ने किया विरोध
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) की फगवाड़ा मार्किट (Phagwara Gate) में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग द्वारा रेड की गई है। वहीं इस दौरान मार्किट में हड़कंप मच गया और दुकानदारों द्वारा इस रेड का जमकर विरोध किया गया।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जालंधर का यह नेता निकला डकैत, पार्टी से निष्कासित
बताया जा रहा है कि फगवाड़ा गेट में गुरु नानक मोबाइल (Guru Nanak Mobile Accessories) नामक दुकान पर जीएसटी (GST) विभाग द्वारा रेड की गई है। इस दौरान टीम ने दुकान में जाकर दस्तावेज चेक किए। वहीं इस रेड का मौजूद दुकानदारों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है।
बता दे कि पहले बार नहीं है जब जीएसटी (GST) विभाग द्वारा रेड की गई हो। बीते दिनों भी जालंधर की शास्त्री मार्किट में जीएसटी ने रेड की थी और तब भी दुकानदारों द्वारा काफी हंगामा किया गया था, तब दुकानदारों ने अधिकारियों को दुकान में बंद कर दिया था।