Kareena Kapoor Khan: सैफ के बाद करीना कपूर पर भी हुआ था ‘हमला’, रोनित रॉय ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read
Kareena Kapoor Khan was 'attacked' following Saif's stabbing incident

डेली संवाद, मुंबई। Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला मामले ने इस साल की शुरुआत में सुर्खियाँ बटोरीं थीं, जिससे देश में हड़कंप मच गया था। इस घटना के बाद सैफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय (Ronit Roy) की सिक्योरिटी एजेंसी को सौंपी गई। हाल ही में रोनित ने बताया कि सैफ के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) पर भी छोटा सा हमला हुआ था।

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor News
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor

करीना की कार पर हल्का हमला हुआ

रोनित ने हिंदी रश से बात करते हुए कहा, “सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लौट रहे थे। वहां काफी भीड़ और मीडिया मौजूद थी। जब करीना भी अस्पताल से घर लौट रही थीं, तब उनकी कार पर हल्का हमला हुआ। इससे वो डर गईं।”

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!

रोनित ने बताया, “मीडिया मौजूद था, तो भीड़ ज्यादा पास आ गई थी। उनकी कार थोड़ी हिल गई। तब करीना ने मुझसे कहा कि सैफ को घर लाने के लिए मैं जाऊं। फिर मैं गया और उन्हें घर लाया। तब तक हमारी सुरक्षा टीम तैनात हो चुकी थी और पुलिस का भी सहयोग मिला। अब सब ठीक है।”

Saif Ali Khan discharged from Lilavati Hospital after 5 days
Saif Ali Khan discharged from Lilavati Hospital after 5 days

सैफ के घर में बेसिक सुरक्षा इंतजाम नहीं थे- रोनित

रोनित ने ये भी कहा, “जब मैंने करीना से बात की और सैफ के अस्पताल में रहने के दौरान घर की सुरक्षा जांचने गया, तो मैंने कुछ बेसिक से सुझाव दिए, लेकिन वे चीजें वहां मौजूद नहीं थीं। ऐसा क्यों था, इसका कोई कारण नहीं है, लेकिन वे होनी चाहिए थीं। ये सामान्य सुरक्षा उपाय हैं, जो हर घर में होने चाहिए। इसलिए मैंने उन्हें तुरंत लागू कराया।”

रोनित ने आगे कहा, “ऐसा नहीं कि वो इंतजाम थे ही नहीं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था क्योंकि कोई ऐसी घटना की उम्मीद नहीं करता और जब उम्मीद नहीं होती, तभी ऐसा कुछ हो जाता है। सुरक्षा का यही मतलब है, जो हो सकता है, उसकी कल्पना करके तैयारी करना।”

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

रोनित की एजेंसी देती सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी

बता दें कि रोनित रॉय की एजेंसी ऐस स्क्वॉड सिक्योरिटी सर्विसेज एलएलपी कई बड़े सेलेब्स को सुरक्षा देती है, जिनमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *