Punjab News: पंजाब पुलिस की महिला इंस्पैक्टर गिरफ्तार, करती थी गलत काम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: Punjab Police Woman Inspector Arrested – पंजाब पुलिस (Punjab Police) की महिला अफसर रिश्वत वसूली में पकड़ी गई है। मामला पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में पुलिस सांझ केंद्र का है। यहां की इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रबीर कौर को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह वहां तैनात दूसरे पुलिसकर्मियों से हर महीने जबरन पैसे वसूलती थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!

यह मामला तब सामने आया जब एक पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। जांच में पता चला कि तीन पुलिसकर्मियों से वह दबाव डालकर पैसे लेती थी। शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

Punjab Police Woman Inspector Arrested
Punjab Police Woman Inspector Arrested

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई गिरफ्तारी

जांच के बाद संबंधित विभाग की कार्रवाई में इंद्रबीर कौर को गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंद्रबीर कौर द्वारा की गई पैसों की मांग और लेन-देन के पर्याप्त साक्ष्य सामने आए हैं। आगे की जांच जारी है।

कर्मचारियों से भी हो सकती है पूछताछ

माना जा रहा है कि इस भ्रष्टाचार के जाल में और भी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं या फिर दबाव में पैसा देने को मजबूर किए गए होंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा।

आम लोगों की सुविधाओं से जुड़ा है सांझ केंद्र

पुलिस सांझ केंद्र लोगों को एफआईआर की कॉपी, चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन, पासपोर्ट रिपोर्ट जैसी सेवाएं देने के लिए बनाए गए हैं। ऐसे केंद्र की इंचार्ज द्वारा भ्रष्टाचार करना, पूरे तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *