Baby doll Archi: कौन है असम की बेबीडॉल आर्ची? जिसकी एडल्ट स्टार के साथ वायरल हो रही VIDEO

Daily Samvad
5 Min Read
Babydoll Archi Assam News Live

डेली संवाद, नई दिल्ली। Baby doll Archi Assam influencer Archita Phukan viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा बेबी डाल आर्ची (Baby doll Archi) छाई हुई है। इंटरनेट पर इसलिए सनसनी फैल गई कि असम की अर्चिता फुकन (Archita Phukan) एडल्ट इंडस्ट्री में प्रवेश करने जा रही हैं। क्योंकि अर्चिता फुकन (Archita Phukan) अपने एक वीडियो में एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ नजर आई हैं। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्चिता फुकन अब एडल्ट फिल्मों में काम करेंगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!

असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Phukan) के वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है, क्योंकि वो अपने वीडियो में एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ नजर आ रही हैं। अर्चिता फुकन इंस्टाग्राम पर बेबीडॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है। वैसे तो आर्ची के बैकग्राउंड के बारे में खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो असम की रहने वाली हैं। वो इस वक्त ट्रेंडिंग ऑडियो डेम अन ग्रर पर रील बनाने से चर्चा में आई थीं।

Babydoll Archi Assam News
Babydoll Archi Assam News

एडल्ट स्टार के साथ वीडियों में दिखीं Babydoll Archi

अब अर्चिता फुकन (Archita Phukan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक ट्रांजिशन वीडियो है। इसमें वो पहले कैजुअल ड्रेस में दिखाई देती हैं और फिर साड़ी पहनकर बोल्ड लुक में सामने आती हैं। इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और कथित तौर पर इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा गया।

जब ये रील वायरल हुई थी उनके बारे में लोगों ने सर्च करना शुरू किया और उनकी प्रोफाइल में कई आपत्तिजनक कंटेंट भी देखा गया। बेबीडॉल आर्ची के इंस्टाग्राम हैंडल पर अमेरिकन एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री आइकन केंड्रा लस्ट (Kendra Lust)  के साथ एक तस्वीर भी मिली, जो काफी वायरल हो रही है।

Babydoll Archi Assam News Update
Babydoll Archi Assam News Update

कौन हैं Babydoll Archi?

Archita Phukan को लोग इंस्टाग्राम पर Babydoll Archi के नाम से जानते हैं। वह असम मूल की 29 वर्षीय इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं, जो बोल्ड और ग्लैमरस कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। उनके एक वायरल ‘Dame Un Grrr’ रील में चार मिलियन से अधिक व्यूज आए। हाल ही में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम नाम Amira Ishtara में बदल लिया, जिससे उनके असली होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amira Ishtara (@ishtaraamira)

Kendra Lust के साथ एडल्ट इंडस्ट्री में जा रही है

अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल तस्वीर और टैग की वजह से अफ़वाहें फैली कि वे एडल्ट एंटरटेनमेंट में कदम रखने वाली हैं। जिस तरह की पोस्ट और जिन लोगों के साथ आर्ची ने तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने अमेरिकन एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है।

Babydoll Archi and Kendra Lust
Babydoll Archi and Kendra Lust

babydoll archi viral video link

केंड्रा के साथ आर्ची ने जो तस्वीर शेयर की है, उसके कैप्शन में, आर्ची ने केंड्रा लस्ट के आत्मविश्वास, काम और सफलता की तारीफ की है।

Babydoll Archi News
Babydoll Archi News

इंस्टाग्राम पर बढ़ें फॉलोअर्स babydoll archi viral full video

Babydoll Archi के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़े हैं। कुछ समय में 670K से बढ़कर उनके फॉलोवर्स 727K हो गए हैं। अर्ची को लेकर जब कयास लगाए गए कि वो पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन कर चुकी हैं, इस पर सफाई देने की बजाय आर्ची ने केंड्रा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “उसने कहा ‘LUST’ और मैंने शर्तें पढ़े बिना ही साइन अप कर लिया। अंदाजा लगाइए कि मेनू में क्या है और क्या नहीं…”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amira Ishtara (@ishtaraamira)















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *